Vijayadashami 2023: रोहतास में 'डिजिटल' होंगे लंकेश, हंसेंगे-बोलेंगे और हिलेंगे भी, फिर रिमोट से होगा दहन
Lankesh Dahan 2023: रोहतास के डालमिया नगर के झंडा चौक मैदान में रावण दहन किया जाएगा. इस बार कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतला का दहन किया जाएगा. लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है.
रोहतास: जिले में लगभग 112 वर्षों से चली आ रही रावण दहन की परंपरा इस बार भी कायम है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार के लंकेश पूरी तरह से डिजिटल होंगे यानी लंकेश बोलेंगे और हसेंगे भी. इतना ही नहीं उनका दहन इस बार रिमोट कंट्रोल से होगा जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
दरअसल, डालमियानगर में सबसे बड़े रावण वध कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है, ऐसे में रावण दहन इस वर्ष विशेष है. आयोजकों की मानें तो एसपी हर साल रोहतास क्लब मैदान में पहुंचकर रावण दहन की प्रक्रिया पूरी करते हैं. जिला स्तर पर रावण दहन होने के कारण काफी दूर-दूर के लोग मैदान में पहुंचकर रावण दहन प्रक्रिया का आनंद लेते हैं. बताया जाता है कि लगभग 50 हजार से एक लाख तक लोगों की भीड़ दहन की प्रक्रिया के दौरान होती है. रोहतास के एसपी विनीत कुमार इस बार रिमोट से रावण का पुतला सहित कुम्भकर्ण और मेघनाथ का भी दहन करेंगे.
'डिजिटल तरीके से रावण दहन किया जाएगा'
आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं नगर पूजा समिति के आचार्य विनय बाबा बताते हैं कि हर साल पारंपरिक तरीके से रावण का दहन भगवान राम के द्वारा तीर मार कर की जाती थी जिसमें रॉकेट लगा होता था लेकिन इस बार कुछ नया करने की सोच और जज्बे के साथ डिजिटल तरीके से रावण दहन का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें रावण हंसेगा और बोलेगा भी. उसकी दोनों भुजाएं भी हिलेंगे. इतना ही नहीं रावण की आंखें भी चमकेगी, जिसमें बल्ब लगी हुई है. इसके लिए 13 सदस्यीय टीम लगातार कार्य में लगी हुई है.
उन्होंने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत पर दशहरा पर लोगों में शांति, समृद्धि एवं भाईचारा लेकर आए. इसके लिए नीलकंठ एवं गुब्बारा मुक्त किया जाता है. वेदों के अनुसार, इस दिन नीलकंठ को देखना शुभ माना जाता है. कमेटी द्वारा लोगों की जीवन में शुभ अवसर एवं लाभ के लिए सभी के बीच नीलकंठ को लाकर मुक्त किया जाता है.
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
डालमिया नगर झंडा चौक मैदान में आज होने वाले रावण दहन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की गई हैं. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा एसडीपीओ विनीता सिन्हा, डालमिया नगर थाना अध्यक्ष खुशी राज लगातार कार्यक्रम स्थल की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. बताया कि रावण दहन को लेकर पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी के साथ-साथ सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी. साथ ही मेडिकल टीम, अग्नि समंदर शमन दल समेत अन्य प्रशासनिक व्यवस्था की जा रही है, ताकि शांति पूर्वक रावण दहन संपन्न हो सके.