Good News: बच्चों को मुफ्त में NEET और IIT की तैयारी कराएंगे IPS विकास वैभव, यहां जानें- कैसे करना है अप्लाई
आईजी विकास वैभव ने बताया कि यह परीक्षा हरेक जिले में होगी. छात्रों एक फॉर्म भरना होगा. फॉर्म में पूरी जानकारी देने के बाद परीक्षा लेने वाली टीम उनसे खुद ही संपर्क कर लेगी.
पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) के गृह विभाग के विशेष सचिव आईजी विकास वैभव (Vikas Vaibhav) ने आनोखी पहल की है. बिहार को इंस्पायर करने की इच्छा लेकर निकले आईपीएस अधिकारी ने एक नए मुहिम की शुरुआत की है, जिसके तहत राज्य के 80 वैसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, फिर भी डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं, को मुफ्त में परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी. अभियान के फर्स्ट फेज में पटना और भागलपुर में इसकी शुरुआत की गई है.
27 फरवरी को होगी परीक्षा
पटना और भागलपुर में 40-40 बच्चों को हॉस्टल में रहने से लेकर खान-पान और कोचिंग तक की मुफ्त में व्यवस्था की गई है. बता दें कि बच्चों के चयन के लिए 27 फरवरी को परीक्षा का आयोजन बिहार के सभी जिलों में होगा. इस परीक्षा में सफल होने वाले 40-40 बच्चों को इसकी सुविधा दी जाएगी. परीक्षा पास होने के बाद ‘आईये प्रेरित करें बिहार’ अभियान से जुड़े लोग सभी बच्चों के घर जाकर उनका सत्यापन भी करेंगे.
Bihar News: आरा में एक ही कमरे में मिली पति-पत्नी की लाश, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि परीक्षा कोई भी छात्र दे सकते हैं, लेकिन उनमें आर्थिक रूप से कमजोर और होनहार छात्रों को ही चयन किया जाएगा. कुल 80 बच्चों को जिसमें पटना में 20 को आईआईटी और 20 को नीट और भागलपुर में 40 को आईआईटी की तैयारी कराई जाएगी. इस संबंध में आईजी विकास वैभव ने बताया कि यह परीक्षा हरेक जिले में होगी. छात्रों एक फॉर्म भरना होगा. छात्रों को https://forms.gle/dERMzt4wkk2SdS46A इस साइट से फॉर्म मिलेगा. फॉर्म में पूरी जानकारी देने के बाद परीक्षा लेने वाली टीम उनसे खुद ही संपर्क कर लेगी. फॉर्म में छात्रों को सही जानकारियां भरनी होंगी.
अनुभवी शिक्षक लेंगे क्लास
बता दें कि इस अभियान के तहत छात्रों को अनुभवी शिक्षक आईआईटी और नीट की तैयारी कराएंगे. इसकी मॉनिटरिंग आईजी विकास वैभव खुद करेंगे. समय-समय पर वे खुद भी क्लास लेंगे और बच्चों की परीक्षा भी ली जायेगी. इससे यह पता चलेगा कि छात्रों को कोचिंग का कितना फायदा हो रहा है.
यह भी पढ़ें -