VIDEO: बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर से गिरे मां और उसके दो बच्चे, ऊपर से गुजरी ट्रेन, बाल-बाल बची जान
Barh Railway Station: बाढ़ रेलवे स्टेशन पर एक मां दो बच्चों को सीने से लगाकर पटरी पर पड़ी रही. इसके बाद महिला के ऊपर से कई बोगियां एक एक कर गुजर गई.
पटना: बाढ़ रेलवे स्टेशन (Barh Railway Station) पर शनिवार को विक्रमशिला ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए एक परिवार स्टेशन पहुंचा. स्टेशन पर भीड़ इस कदर थी कि चढ़ने के दौरान मां और उसके दो बच्चे प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गए. मां दोनों बच्चों को सीने से लगाकर पटरी और प्लेटफार्म के बीच पड़ी रही. इसके बाद महिला के ऊपर से कई बोगियां एक एक कर गुजर गई, लोगों ने समझा कि महिला की जान चली गई, लेकिन ट्रेन गुजर जाने के बाद रेल पुलिस ने सभी को सुरक्षित निकाला. रेल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं, इस पूरे वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिला और बच्चों का कराया गया प्राथमिक उपचार
बाढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन गुजरने के बाद रेल पुलिस की महिला जवान ने पटरी से पीड़ित महिला और उसके दोनों बच्चों को बाहर निकाला और इस घटना की जानकारी रेल पुलिस थाना को दी. घटना को देखकर महिला के पति रवि अपना बैग छोड़कर ही ट्रेन से कूद पड़ा. रवि ने पत्नी और बच्चों का प्राथमिक उपचार में अस्पताल में कराया. इसके बाद सामान छूटने की जानकारी उसने 139 नंबर पर दी और दूसरी ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी में जुट गए.
घटना की पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है
बताया जा रहा है कि रवि कुमार मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला है, जो अपने बच्चों के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन की कोच संख्या 8 में सवार होकर दिल्ली जाने की तैयारी में था. इस घटना को देखने वाले लोग हैरत में हैं. इस घटना की पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. वहीं, बच्चे और पत्नी को सुरक्षित देख रवि काफी खुश था.