मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक जी के खिलाफ खोला मोर्चा, वोट बहिष्कार का किया फैसला
ग्रामीणों ने कहा कि पिछली बार के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायक अवधेश सिंह वोट मांगने आये थे. उसके बाद से आज तक इस गांव का हाल लेने वाला कोई नहीं है.
गया: जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के पतेर मंगरावां पंचायत के कनौदी गांव में पिछले 20 वर्षों से सड़के नहीं बनी है. गांव के लोग आज भी कीचड़ के बीच से गुजरने को मजबूर हैं. चूंकि रास्ता होने के बावजूद सड़क नहीं बनी है ऐसे में बरसात के दिनों में गांव से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. वहीं बीमार होने पर मरीज को खाट पर टांग कर गांव से अस्पताल पहुंचाना पड़ता है.
ग्रामीणों ने कई बार लगाई गुहार
इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि पिछली बार के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायक अवधेश सिंह वोट मांगने आये थे. उसके बाद से आज तक इस गांव की सुध लेने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कराने को लेकर मुखिया, विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों को आवेदन देकर गांव की स्थिति से अवगत कराया गया है, लेकिन किसी ने सुनी नहीं.
वोट बहिष्कार का लिया निर्णय
ऐसे में बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सड़क निर्माण नहीं कराए जाने से नाराज सभी ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि जब जनप्रतिनिधि हमारी बात सुनते ही नहीं हैं तो हम आखिर किसे दें और क्यूं?