आरा: भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव स्थित जयलाल के डेरा गांव में रविवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने विवाद सुलझाने के लिए गई पुलिस पर हमला कर दिया. लाठी-डंडे से हमले में एक एएसआई घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए सरैया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल एएसआई उमेश मंडल को सिर समेत हाथ-पैर में चोटें आई हैं. इसे लेकर काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही. हमले में अभी तक किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार, गुंडी स्थित जयलाल के डेरा गांव में एक विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर मायके से भाई और पिता समेत अन्य लोग पहुंचे हुए थे. इस दौरान पंचायती भी हुई. इसी दौरान लड़का और लड़की पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए, जिसके बाद विवाहिता और उसके भाई के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत कृष्णागढ़ थाना को मिली. मारपीट की सूचना पर एएसआई उमेश मंडल के नेतृत्व में पुलिस टीम को गणेश यादव के घर भेजा गया था. एएसआई मंडल पांच-छह जवानों को लेकर गुंडी स्थित जयलाल के डेरा गांव पहुंचे थे. इसी दौरान ग्रामीणों के आपसी विवाद का शिकार हो गए. इस दौरान पदाधिकारी आगे थे और जवान पीछे रह गए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: भोजपुर और पटना जिले में बालू के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप, 8 पोकलेन जब्त
प्राथमिक उपचार के बाद किया गया सदर अस्पताल आरा रेफर
पुलिस का आरोप है कि विवाद सुलझाने गए पदाधिकारी पर अचानक लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया. पिटाई से वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके बाद जवानों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सरैया अस्पताल लाया गया है. सूचना मिलने पर बड़हरा थाना की पुलिस वहां पहुंच गई है. घायल एएसआई को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Samastipur News: फांसी के फंदे से झूलती मिली एक ही घर में 5 लोगों की लाश, कर्ज के कारण आर्थिक तंगी झेल रहा था परिवार