बिहारः इश्क ने फंसाया तो ग्रामीणों ने ‘बसाया’, फिर गांव से कर दिया तड़ीपार; जानें पूरा मामला
गांव की 42 वर्षीया एक महिला को 22 वर्षीय युवक के साथ हुआ था प्यार.दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ा और गांव के मंदिर में ही जबरन करा दी शादी.
जहानाबादः बिहार में कानून का मजाक किस तरह उड़ता है इसका जीता-जागता उदाहरण है धनरुआ प्रखंड का एक गांव. सरपंच की मौजूदगी में ही नियम कानून की धज्जियां उड़ गईं और मंगलवार दोपहर में गांव की 42 वर्षीया एक महिला की उसके 22 वर्षीय प्रेमी युवक के साथ जबरन शादी करा दी गई. महिला के चार बच्चे भी हैं, शादी कराने के बाद गांव में कदम ना रखने की चेतावनी भी दी गई.
महिला का पति किसी बीमारी से लंबे समय से ग्रसित है. महिला को एक युवक से प्रेम हो गया. युवक अक्सर महिला से मिलने के लिए उसके गांव आता था. गांव के लोगों को इसकी भनक लग गई. मंगलवार की दोपहर जब युवक महिला के घर पहुंचा ही था कि कुछ ग्रामीणों ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया.
गांव के ही दुर्गा मंदिर में ले जाकर कराई शादी
दरवाजा बंद करने के बाद महिला के घर के आगे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसके बाद घर से युवक को निकालकर भीड़ ने पहले युवक की पिटाई कर दी फिर गांव के दुर्गा मंदिर में ले जाकर सरपंच अजय पासवान की मौजूदगी में दोनों की जबरन शादी करा दी गई.
थानेदार और एसडीपीओ को जानकारी तक नहीं
कानून को ताक पर रख सरपंच की मौजूदगी में जबरन शादी करा दी गई लेकिन मसौढ़ी के एसडीपीओ सोनु कुमार राय को भनक तक नहीं लगी. इस घटना के बारे में जानकारी पूछने पर उन्होंने कहा कि मामले का पता लगाया जाएगा. धनरुआ थानाध्यक्ष ने कहा कि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. गांव जाकर मामले की जानकारी लेते हैं.
यह भी पढ़ें-
BJP सांसद ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र, कहा- पंचायत चुनाव टलने की स्थिति में ये काम करे सरकार
Cyclone Yass: बिहार के कई जिलों में बारिश और आंधी, आज शाम पटना पहुंचेगा चक्रवात ‘यास’; उफान पर गंगा