सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में ग्रामीणों ने देर से स्कूल आने वाले शिक्षकों की जमकर किरकिरी की है. जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के लतौना उत्तर स्थित प्राथमिक स्कूल, निपनिया में शिक्षकों के देर से पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों के अनुसार स्कूल में शिक्षक और प्रधानाध्यापक काफी देरी से आते हैं. इस कारण पहले के स्कूल पहुंचे बच्चे उछल कूद में लगे रहते हैं. कई बार तो बच्चों को चोट भी लग जाती है. ऐसे में सोमवार को भी जब साढ़े ग्यारह बजे तक प्रधानाध्यापक और कुछ शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने थक-हार कर स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी.
लोगों ने शिक्षकों पर लगाया आरोप
लोगों का आरोप है कि अक्सर स्कूल के शिक्षक और प्रधानाध्यापक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं. वे साढ़े ग्यारह बजे, तो कभी 12 बजे तो कभी-कभी एक बजे भी स्कूल आते हैं और दो ढाई बजते ही छुट्टी दे देते हैं. इससे नाराज होकर उन्होंने ये कदम उठाया है. इधर, स्कूल में तालाबंदी के दौरान जब स्कूल की प्रधानाध्यापिका शाहाना खातुन स्कूल पहुंची तो ग्रामीणों ने उन्हें स्कूल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया.
प्रधानाध्यापिका ने रोते हुए कही ये बात
इधर, जब प्रधानाध्यापिका शाहाना खातुन से विलंब से आने का कारण पूछा गया तो वे रोने लगीं. उन्होंने रोते हुए कहा कि उनकी तबीयत खराब है. उन्होंने सुई ली है. इसी वजह से वे दस मिनट देरी से आई हैं. हालांकि, ग्रामीणों ने इस दौरान बताया कि जब प्रधानाध्यापिका शाहाना खातुन को स्कूल के अंदर हमने प्रवेश करने नहीं दिया, तो उन्होंने अपनी उपस्थिति कैसे बना ली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
इधर, इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इससे पूर्व किसी की ओर से मामला संज्ञान में नहीं लाया गया था. आज पहली बार एबीपी न्यूज द्वारा ऐसा किया गया है. ऐसे में मामले की जांच कराई जाएगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि ठंढ को लेकर स्कूल बन्द किया जाएगा. ऐसे में छात्र स्कूल नहीं आएंगे. लेकिन शिक्षकों के लिए स्कूल आना अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़ें -