बिहारः अधेड़ को पीटकर गांव वालों ने मार डाला, शव को दफनाया, FIR के लिए 20 KM पैदल चलकर थाना पहुंचे परिजन
Bihar News: अधौरा थाना क्षेत्र के बरगाही गांव का मामला है. घटना में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम भी कराया गया है.
![बिहारः अधेड़ को पीटकर गांव वालों ने मार डाला, शव को दफनाया, FIR के लिए 20 KM पैदल चलकर थाना पहुंचे परिजन Villagers killed man and buried the dead body in kaimur family reached the police station by walking 20 KM for FIR ann बिहारः अधेड़ को पीटकर गांव वालों ने मार डाला, शव को दफनाया, FIR के लिए 20 KM पैदल चलकर थाना पहुंचे परिजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/20/5068bf4ff03b6d5966d80ac31147da25_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैमूरः अधौरा थाना क्षेत्र के बरगाही गांव में भूत-प्रेत और जादू-टोना का आरोप लगाकर शनिवार की रात घर से निकालकर एक व्यक्ति की गांव वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद शव को दफना भी दिया. इस मामले में परिजनों ने रविवार की सुबह 20 किलोमीटर पैदल चलकर अधौरा थाने पहुंचे और गांव के नौ लोगों के खिलाफ आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने शव को जमीन से निकालने के बाद इसका भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.
मृतक की पहचान बरगाही गांव निवासी मदन उरांव (45 वर्ष) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गांव वाले आरोप लगाते थे कि वह लोगों को गांव में भूत-प्रेत का असर करवाता था. इसकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. शनिवार की रात मदन उरांव अपने घर में सो रहा था तभी रात के वक्त गांव के नौ लोग लाठी-डंडे और टांगी लेकर पहुंचे. इसके बाद उसे घर से बाहर खींच कर निकाला और पिटाई करने लगे. वहीं, घर वालों को घर के अंदर ही बंद कर दिया.
परिजनों ने की कड़ी सजा देने की मांग
मदन उरांव की पिटाई की वजह से मौत हो गई. उसके शव को गांव के श्मसान में ले जाकर दफना दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में मृतक मदन उरांव के बेटे नागेंद्र उरांव ने बताया कि घर में उसके पापा खाना खाकर सो रहे थे. तभी गांव वाले भूत-प्रेत का असर करवा देने का आरोप लगाते हुए आए और उसके पिता की पिटाई करने लगे. इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.
वहीं, अधौरा थाना के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने फोन पर बताया की घटना शनिवार की रात आठ बजे के लगभग की है. पुलिस को सूचना रविवार की सुबह मिली क्योंकि जंगल का इलाका है. थाने से इलाका लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है. श्मशान में दफनाए गए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. एक बंदूक भी मिली है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)