कैमूर: जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिडखीली गांव से गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा रिफाइन तेल लूटने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, NH-2 किनारे डिडखीली गांव के पास सड़क पर गड्ढा होने की वजह से तेल का टैंकर पलट गया. इस बात की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लाखों रुपए की तेल ग्रामीण लूट कर चलते बने. यही नहीं जब ड्राइवर ने तेल लूट रहे ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने ड्राइवर पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई की.


इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तेल लूट रहे ग्रामीणों को खदेड़ा. बता दें कि दो दिन पहले भी यह टैंकर उसी जगह पलटा था, तब ग्रामीणों ने आधा टैंकर तेल लूट लिया था. हालांकि उस वक्त मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा टैंकर तेल बचा लिया था और जैक लगाकर टैंकर को खड़ा कर दिया था. इसी क्रम में जब आज ड्राइवर ने जैक हटाकर टैंकर ले जानी चाही तो गड्ढा होने की वजह से फिर टैंकर पलट गया और उसमें बचा तेल गिरने लगा. तेल गिरने की सूचना मिलने पर फिर ग्रामीण पहुंचे और गिर रहे तेल की लूट शुरू कर दी.


इस पूरे घटना के संबंध में चालक ने बताया कि वो रिफाइंड तेल का टैंकर लेकर पंजाब से बाराबंकी जा रहा था. लेकिन जब डिडखीली पहुंचा तो चक्का धंस जाने की वजह टैंकर पलट गया और सारा रिफाइंड तेल गिर गया. ऐसे में ग्रामीणों ने तेल की लूट शुरू कर दी, लेकिन थाना की तत्परता से आधा टैंकर तेल बचाया जा सका और काफी मशक्कत के बाद जैक लगाकर गाड़ी को खड़ा किया गया. आज जैक हटाने के दौरान फिर टैंकर पलट गया और ग्रामीण तेल लूटने चले आए. लूट करने से मना करने पर उन्होंने मुझपर हमला बोल दिया, जिसके बाद पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को खदेड़ा.


वहीं, दुर्गावती थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रिफाइंड की गाड़ी यहां 2 दिन पहले पलटी थी, जिसके बाद हम लोगों ने गाड़ी को खड़ा करा दिया था. लेकिन ड्राइवर ने बताया गया कि जक हटाने के दौरान फिर आज गाड़ी गिर गाई, जिसके बाद ग्रामीणों ने तेल लूट लिया. घटना की सूचना पाकर हमारी टीम मौके पर पहुंची और सभी ग्रामीणों को खदेड़ा. अगर ड्राइवर तेल लूटने का आवेदन देंगे तो प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी.