Katihar Fraud: कटिहार के बारसोई प्रखंड अंतर्गत एकशल्ला गांव के लोगों को बहला फुसलाकर 60 लाख रुपये गबन मामले को लेकर बुधवार को बारसोई थाना परिसर में पीड़ित गांव वालों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व महिला नेत्री जूही महबूबा ने किया. वहीं, प्रदर्शन के समर्थन में विधायक महबूब आलम भी थाना पहुंचे. आबादपुर थाना अंतर्गत ग्राम ढड्डा व धूमटोला के निवासी प्यारी खातून और उसके पति सनोवर आलम बहला फुसलाकर गांव के ही अनपढ़ महिलाओं से बैंक से लोन दिलाने के नाम पर आधार कार्ड, फोटो व अंगूठा का निशान ले लिया और ठगी की घटना को अंजाम दिया.


बैंक ने गांव वालों को भेजा नोटिस


बताया जाता है कि प्यारी खातून और उसके पति सनोवर आलम गांव की महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर कई कागजात लिए थे. गांव वाले अक्सर ठग करने वाले दंपत्ति से लोन की राशि दिलाने की मांग करते रहे, लेकिन अन्य कागजी प्रक्रिया की बात कह कर बीच-बीच में भी कई बार अंगूठा का निशान वे लेते रहे. 


आरोपियों ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही लोगों को लोन की राशि मिलेगी. इस तरह कई महीने बीत गए और अचानक बंधन बैंक शाखा मल्लिकपुर थाना आजमनगर और भारत फाइनेंस शाखा बारसोई के अधिकारियों ने लोन राशि जमा करने के लिए गांव वालों को नोटिस भेज दिया. जल्द से जल्द लोन भुगतान करने के लिए कहा गया. 


ग्रामीणों ने क्या कहा?


गांव वालों ने कहा कि हमने तो लोन लिया ही नहीं है, लेकिन उनके सारे डॉक्यूमेंट और अंगूठे के निशान दिखाए गए. इसके बाद गांव वाले सारा माजरा समझ गए. प्यारी खातून और सनोवर आलम के खिलाफ ठगी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. वहीं, पीड़ित महिलाओं ने बैंक एवं फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की मिलीभगत का आरोप आरोप लगाते हुए बारसोई थाने में आवेदन दिया.


ये भी पढे़ं: Ratnesh Sada: 'तस्कर अनुसूचित जाति के युवाओं से कराते हैं शराब की डिलेवरी', उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा बयान