बेतिया: शिकारपुर थाना क्षेत्र के सुगौली गांव में अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने पहले दोनों को बिजली के खंभे से बांध कर रात भर पीटा. इसके बाद सुबह होने पर शादी करा दी. हालांकि, पुलिस इससे अनजान थी, लेकिन जब प्रेमी युगल का खंभे से बंधे होने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी सकते में आ गई.


मामला गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. प्रेमी की पहचान लौकरिया गांव निवासी विनोद राम (26) के रूप में हुई है, जबकि प्रेमिका सुगौली गांव की ही रहने वाली है. इस मामले पर बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि वीडियो सामने आया है. जांच की जा रही है. इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुछताछ के क्रम में पता लगा है कि महिला अपने दो बच्चे के साथ उस युवक को लेकर कहीं चली गई है, जिसका पता लगाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- BPSC Paper Leak: पेपर लीक में अधिकारियों की मिलीभगत? अब इस विभाग से हुई गिरफ्तारी, EOU को मिले हैं अहम सबूत


घर में घुसने के दौरान ग्रामीणों ने देखा


इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच लगभग छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला का पति मुंबई में ड्राइवर का काम करता है. गुरुवार की रात में युवक अपनी महिला मित्र से मिलने सुगौली गांव स्थित उसके घर गया था. घर में घुसने के क्रम में गांव के कुछ लोगों ने देख लिया और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को बिजली के खंभे में रस्सी से बांध दिया गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दोनों की पिटाई भी की. इसके बाद सुबह में युवक के परिजनों के सामने ही दोनों का इकरारनामा बनवाया गया, जिसके बाद प्रेमी युवक की प्रेमिका से शादी करवा दी गई. बताया जा रहा है कि दोनों पहले से शादीशुदा हैं. दोनों के बच्चे भी हैं. 


दोनों की मर्जी से हुई शादी


इधर, गांव के सरपंच बबलु पासवान ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध है. दोनों लगभग छह माह से रिलेशनशिप में थे. ग्रामीणों की सूचना पर जब सुगौली गांव पहुंचे तब दोनों को एक खंभे से बांधकर रखा गया था. उन्हें मुक्त कराते हुए दोनों से पंचों के समक्ष पूछताछ की गई. इस दौरान दोनों शादी के लिए राजी हो गए और उनकी मर्जी से अलग-अलग इकरारनामा बनाया गया. इसके बाद दोनों की मर्जी से शादी करवा दी गई. अब दोनों एक साथ पति-पत्नी के रूप में रहेंगे.


ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: नालंदा में किसान की हत्या, खेत की रखवाली करने के दौरान पहुंचे अपराधी और रेत दिया गला