मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में नेताओं ने जनसंपर्क साधने के लिए क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है. लेकिन इस दौरान कई नेताओं को जनता की बेरुखी का भी सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला जिले के जमालपुर कद इंद्र रुख का है, जहां क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे नीतीश सरकार के मंत्री शैलेश कुमार को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.


विकास कार्य को लेकर होने लगी नोकझोंक


मिली जानकारी अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री शैलेश कुमार अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के इंद्र रुख गांव पहुंचे, जहां मंत्री जी की जिला मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष देवेश सिंह के पिता अशोक कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीणों से बातचीत होने लगी. बातचीत के दौरान गांव में सड़क, सिंचाई सहित अन्य समस्याएं दूर नहीं होने के कारण ग्रामीणों और मंत्री में नोकझोंक होने लगी.


मंत्री जी को बैरंग लौटना पड़ा वापस


आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने की वजह से मंत्री जी की जमकर क्लास ली. ऐसे में जब मंत्री जी ने भी अपमानजनक शब्द का उपयोग किया तो ग्रामीण और भड़क गए. ग्रामीणों ने मंत्री को कहा कि आपको घमंड हो गया है. विकास का कार्य करने के बजाय जातिवाद फैलाते हैं. इस बार यहां की जनता वोट नहीं देगी. इतना सुनते ही मंत्री जी उठे और वहां से बैरंग वापस लौट गए.