Bihar Flood: मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का टूटा तटबंध, कई गांव हुए जलमग्न, ग्रामीण भयभीत
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मड़वन प्रखंड के रक्सा गांव में लोग दहशत में हैं. तिरहुत नहर के तटबंध टूटने से गांव सहित आस-पास इलाके में बाढ़ की स्थिति हो गई है.
![Bihar Flood: मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का टूटा तटबंध, कई गांव हुए जलमग्न, ग्रामीण भयभीत villages in Muzaffarpur flooded due to breaking of embankment of Tirhut canal ann Bihar Flood: मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का टूटा तटबंध, कई गांव हुए जलमग्न, ग्रामीण भयभीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/b494ced868ed34261485676a37a8b5391722615291686624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Flood: मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार की देर रात तिरहुत नहर के तटबंध टूटने से कई गांव में पानी फैल गया है. बताया जा रहा है कि यह तटबंध लगभग 50 फीट तक टूट गया है. मौके पर आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं. जिले के मड़वन प्रखंड के रक्सा गांव के पास नहर का तटबंध टूटने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, तटबंध टूटने से पानी सड़क पर भी आ गया है. इसके साथ ही गांव में फसलों की भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है.
दरअसल, देर रात को रक्सा पंचायत के वार्ड 13 के पास में तिरहुत नहर का करीब 50 फीट तटबंध टूट गया. आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं. इस इलाके के लोग रात भर जग रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीण ऊंचे स्थान की ओर जाने की तैयारी में जुट गए हैं. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जल संसाधन विभाग के इंजीनियर और अंचल अधिकारी ने नहर के मेन गेट को बंद करा दिया है और अभी पानी को रोका गया है ताकि इसको ज्यादा नुकसान नहीं हो.
ग्रामीणों ने क्या कहा?
स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि देर रात को तिरहुत नहर का तटबंध टूट गया है जिसके बाद पूरे गांव और आस पास के इलाकों में पानी भर गया. पानी आने के दौरान में कई लोग सो रहे थे और सुबह जब उठे तो पूरे गांव में पानी भरा हुआ था. सड़कों पर भी कई फीट पानी आ गया है जिसके कारण से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत के कई वार्ड में पानी आने से लोगों के घर में पानी भर आया है जिसके बाद लोगों की और भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस दौरान कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं.
मामले पर डीएम का आया बयान
इस मामले में डीएम सुब्रत सेन ने कहा कि नहर का बांध टूटा है. मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मी कैंप कर रहे हैं. इंजीनियर को तटबंध दुरुस्त करने के लिए कहा गया है. इसमें दो दिन लगेंगे. नहर का तटबंध टूटने से कुछ गांव में पानी फैल गया है. किसी भी जान-माल की क्षति नहीं हुई है. मरम्मती के बाद मामले की जांच कार्रवाई जायेगी. इसको लेकर के निर्देश दिए गए हैं और इसके साथ ही पानी को रोक दिया गया है ताकि किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो.
ये भी पढे़ं: Cyber Crime: 1.25 करोड़ की साइबर ठगी करने वाला फ्रॉड गोपालगंज से गिरफ्तार, पहुंची थी केरल पुलिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)