पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को लेकर विनय बिहारी ने ये क्या कह दिया? जानें क्यों दोनों सुपरस्टार पर भड़के BJP विधायक
विनय बिहारी ने कहा कि पत्रकारों को पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भी समय समय पर कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं. इन दोनों के बोलने का तरीका कभी मनोज तिवारी और रवि किशन जैसा नहीं हो सकता है.
पटनाः लौरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक विनय बिहारी (MLA Vinay Bihari) भोजपुरी के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पर जमकर बरसे. वे मंगलवार को पटना में एक फिल्म के प्रमोशन में थे. इस दौरान विनय बिहारी ने दोनों सुपरस्टार्स के लिए सांड और भैंस जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उदाहरण दिया.
विनय बिहारी ने कहा कि पवन सिंह और खेसारी लाल कितना भी पैसा कमा लेंगे. लेकिन रवि किशन (Ravi Kishan), मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) नहीं बन सकते हैं. इन दोनों के बोलने का तरीका कभी मनोज तिवारी और रवि किशन जैसा नहीं हो सकता है. पढ़ाई लिखाई के मामले में भी इन दोनों की कभी मनोज तिवारी और रवि किशन से तुलना नहीं कर सकते.
आगे कहा कि पत्रकारों को पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भी समय समय पर कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं. विनय बिहारी ने कहा मैं कला प्रेमी हूं. नीतीश कुमार इंजीनियर हैं. बिहार की खूबसूरती को कोई प्रोड्यूसर तभी अपने कैमरे में कैद कर सकता है जब उसे सुरक्षा मिलेगी. यहां प्रशासन के बड़े अधिकारी से सुरक्षा मांगने पर अपना मुंह खोल देते हैं. किसी अन्य राज्य झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में सिनेमा नियमावली के तहत कहते हैं कि मेरे यहां आओ फिल्म शूट करो और पैसे भी लो.
कला संस्कृति का बजट कम
बीजेपी विधायक ने कहा कि जब वो मंत्री थे उस वक्त भी इसको लेकर उन्होंने आवाज उठाई थी लेकिन उनके सवाल को हटा दिया गया. कला संस्कृति विभाग का बजट इतना कम है कि कोई विकास नहीं हो सकता. इसमें मंत्री का दोष नहीं है. इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोचना चाहिए.
यह भी पढ़ें-