Vinesh Phogat Disqualified: एक स्तब्ध करने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस घोषणा पर देश में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं. वहीं, इस घटनाक्रम पर सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. उन्होंने हुक्मरानों पर षड्यंत्र और साजिश की आशंका जाहिर की है.


पप्पू यादव ने एक्स पर क्या लिखा?


पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा कि 'विनेश फोगाट फिर अन्याय का शिकार हुई. भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार आईओसी की सदस्य नीता अंबानी क्या कर रही है? कहीं षड्यंत्र देश से ही तो नहीं रचा गया? विनेश की सफलता से शर्मसार हुक्मरानों ने साज़िश तो नहीं किया? अगर ऐसा है तो इन तत्वों को और बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी! सैल्यूट विनेश.






भारतीय ओलंपिक संघ ने की पुष्टि 


बता दें कि विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था. उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था. मिली जानकारी के अनुसार 100 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर किया गया है. अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाए जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है. वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ ने बाद में विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि करते हुए उनकी निजता का सम्मान करने के लिए कहा कि हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है. 


ये भी पढे़ं: बिहार विधानसभा चुनाव में किन 2 दलों के बीच होगा मुकाबला? प्रशांत किशोर बोले- 'जन सुराज और...'