पटना: चारा घोटाला के सबसे बड़े और पांचवें मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को सुनवाई की. कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) को दोषी करार दिया है. वहीं, मामले में आरोपी पाए 24 लोगों को बरी भी किया गया है. इधर, लालू के दोषी करार होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कोई खुश हो तो कोई आंसू बहा रहा है. इसी क्रम में लालू के हनुमान कहे जाने वाले विनोद श्रीवास्तव (Vinod Srivastav) के कोर्ट परिसर में रोने का वीडियो सामने आया है.


विनोद श्रीवास्तव ने कही ये बात


लालू यादव का पीए रहे विनोद से जब उनके रोना का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके नेता लालू यादव को बेवहज फंसाया गया है. झूठे केस में सुनवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. कई लोग ऐसे हैं तो करोड़ों का घोटाला करके विदेश में ऐश कर रहे हैं. उन्हें क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है. लालू जो गरीबों के नेता हैं और गरीबों के उत्थान के लिए काम किया, उन्हें परेशान किया जा रहा है. बता दें कि विनोद लालू के पीए से लेकर विधानसभा और लोकसभा का चुनाव भी पार्टी की टिकट पर लड़ चुके हैं.


Expressway In Bihar: बिहार के पहले एक्सप्रेस-वे औरंगाबाद-जयनगर की पूरी जानकारी, 8 जिलों के इन बड़े शहरों से होकर गुजरेगा


 






लालू यादव ने की ये अपील


गौरतलब है कि डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में आज फैसला सुनाया गया है. इस मामले के मुख्य आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू यादव हैं. इनके अतिरिक्त 100 से अधिक लोग भी घोटाले में शामिल हैं. इधर, दोषी करार होने के बाद लालू ने खराब सेहत का हवाला देते हुए रिम्स अस्पताल भेजे जाने की अर्जी दी. इस पर सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई 2 बजे होगी.


यह भी पढ़ें -


Fodder Scam Case: चारा घोटाला के पांचवें मामले में लालू यादव दोषी करार, 24 अरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

Lalu Prasad Yadav News: चारा घोटाला के एक और केस में दोषी पाए गए लालू प्रसाद यादव, जानें क्या है पूरा मामला