पटना: आज 28 जनवरी बिहार की राजनीति के लिए काफी खास दिन माना जा रहा है. हालांकि आज सुबह से काफी ठंड है परंतु बिहार की सियासत काफी गर्म दिख रही है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज इस्तीफा देंगे और आज ही बीजेपी (BJP) के समर्थन से नौंवी बार वह मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है. बीजेपी कार्यालय की तैयारी को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज बिहार की राजनीति के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है. बिहार बीजेपी कार्यालय में सुबह 9:00 से सभी विधायकों को बैठक के लिए बुलाई गई है. उससे पहले पार्टी कार्यालय में विशेष तैयारी चल रही है.
कमरों को फूलों से सजाया जा रहा है
पार्टी कार्यालय में सभी विधायकों और नेताओं के लिए उत्तम और स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था की गई है. कार्यालय के सभी कमरों को फूलों से सजाया जा रहा है. माननीय लोगों के लिए बुके लाए जा रहे हैं. हालांकि इस पर कोई भी कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. बीजेपी के एक विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि हमें पार्टी की ओर से आदेश मिला था कि 9:00 बजे से बैठक होगी और उसके लिए हम पार्टी कार्यालय आ चुके हैं. क्या कुछ होगा? यह मुझे जानकारी नहीं है. उन्होंने नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि राजनीति में तो कुछ भी संभव हो सकता है, लेकिन अभी यह मुझे कोई जानकारी नहीं है, अभी मुझे बैठक में बुलाया गया है.
बीजेपी विधायक पहुंचे हैं कार्यालय
पार्टी कार्यालय में सुबह 9:00 के पहले से सभी विधायको को आने का सिलसिला शुरू हो गया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े कल शनिवार को ही पटना पहुंच चुके थे और कल दिन में भी बिहार के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी. विनोद ताबड़े अभी 9:00 के करीब पार्टी कार्यालय भी पहुंच गए हैं और बीजेपी विधायकों के साथ बैठक में शामिल हो गए हैं. ऐसी जानकारी है कि आज 3 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चिराग पासवान के साथ चार्टर्ड प्लेन से पटना आ रहे हैं.
हालांकि यह साफ हो चुका है कि आज 3:30 बजे के करीब बीजेपी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार बना सकते हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर किसी पार्टी की ओर से कोई भी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.