VIRAL VIDEO: लॉकडाउन में तमंचे पर डिस्को, ‘रिवॉल्वर रानी’ के साथ शादी में लगे ठुमके
गोपालगंज जिले के जादोपुर थाने के दियारा के जागिरी टोला में बीते शुक्रवार को एक शादी थी. समारोह में मौजूद लोगों में से एक शख्स ने नर्तकी के हाथों में बंदूक दे दी. इसके बाद डीजे की धुन पर नर्तकी के साथ मौजूद अन्य लोग भी थिरकने लगे लगे.
![VIRAL VIDEO: लॉकडाउन में तमंचे पर डिस्को, ‘रिवॉल्वर रानी’ के साथ शादी में लगे ठुमके Violation of lockdown in Gopalganj Bihar during marriage party and dance organized with gun point video viral ann VIRAL VIDEO: लॉकडाउन में तमंचे पर डिस्को, ‘रिवॉल्वर रानी’ के साथ शादी में लगे ठुमके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/cf0222cd762f96f13b9afe4f8708ef7e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंजः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है. इसके साथ ही कई गाइडलाइन भी हैं जिसे लगातार पालन करने के लिए कहा जा रहा, लेकिन गोपालगंज में इन दिनों अलग ही नजारा है. ऐसे तो शादी समारोह में 20 लोगों को शामिल होने का निर्देश है लेकिन यहां नियमों को ताक पर रखकर तमंचे पर डिस्को किया जा रहा है.
सैंकड़ों लोग उपस्थित होकर ले रहे थे आनंद
बताया जा रहा कि गोपालगंज जिले के जादोपुर थाने के दियारा के जागिरी टोला में बीते शुक्रवार को एक शादी थी. यहां डीजे की धुन पर सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर डांस का आनंद ले रहे थे. इतना ही नहीं बल्कि मौजूद लोगों में एक शख्स ने नर्तकी के हाथों में बंदूक दे दी. इसके बाद क्या था हर कोई इस रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होकर तमंचे पर डिस्को करने लगा.
ना कोरोना का डर और ना ही पुलिस का. यह वायरल वीडियो गोपालगंज का बताया जा रहा है. डांसर के दोनों हाथों में तमंचा है और कुर्सी पर बैठा एक शख्स सरकारी शिक्षक है.सरकारी शिक्षक जागिरी टोला के एक जन प्रतिनिधि के पति बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट: राजन pic.twitter.com/HzorscrFjV
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 15, 2021
वायरल वीडियो पर नहीं हो सकी है कार्रवाई
यह वीडियो वायरल है. इसमें साफ दिख रहा कि किस तरह एक नर्तकी हाथों में बंदूक लेकर डांस कर रही है. डांस करने के बाद वह बंदूक वहीं कार्यक्रम में मौजूद एक शख्स को वापस करती है. लाल रंग की शर्ट में बैठा वह शख्स सरकारी शिक्षक बताया जा रहा है. कुछ लोगों ने कहा कि सरकारी शिक्षक जागिरी टोला पंचायत की सरपंच अनीता देवी का पति है. फिलहाल इस वायरल वीडियो पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें-
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की खुली 'पोल', पोस्टर बदलकर एक ही एंबुलेंस का बार-बार किया उद्घाटन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)