Bihar News: मतदान के बाद दो मुखिया प्रत्याशियों के पति के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग, छह घायल
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट के दौरान फायरिंग की सूचना है. लेकिन अंधेरा होने के कारण खोखा बरामद नहीं किया जा सका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
![Bihar News: मतदान के बाद दो मुखिया प्रत्याशियों के पति के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग, छह घायल Violent clash and firing between husband of two chief candidates after voting in aurangabad, six injured ann Bihar News: मतदान के बाद दो मुखिया प्रत्याशियों के पति के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग, छह घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/1891395f440833a2212c82719ccbab9a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर के 19 पंचायतों में सोमवार को मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई. लेकिन मतदान सम्पन्न होने के बाद मदनपुर थाना क्षेत्र के घोड़ा डिहरी पंचायत के आट और देवजरा गांव में मुखिया प्रत्याशी पम्मी देवी के पति पवन सिंह उर्फ बाबू और मुखिया प्रत्याशी शोभा देवी के पति प्रेम शेखर सिंह उर्फ पवन सिंह के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प और गोलीबारी हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गए हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
इस घटना में घायल हुए मुखिया प्रत्याशी शोभा देवी के पति प्रेम शेखर सिंह उर्फ पवन सिंह ने बताया कि पंचायत के बूथ संख्या-78 और 79 पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई थी. सभी लोग अपने-अपने घर जा रहे थे. तभी मुखिया प्रत्याशी पम्मी देवी के पति पवन सिंह 20-25 की संख्या में हथियार और लाठी डंडे से लैश होकर आट गांव पहुंचे और हवाई फायरिंग शुरू कर दी. उनके हवाई फायरिंग करते ही, उनके साथ में रहे समर्थक मेरे समर्थकों पर टूट पड़े और उनकी जमकर पिटाई की. लेकनि वे ग्रामीणों के जुटने से पहले भाग निकले.
पुलिस पर पक्षपात का लगाया आरोप
सदर अस्पताल पहुंचे घायलों में मुखिया प्रत्याशी के पति सहित बबलू सिंह, पप्पू सिंह, पच्चू भुइयां, पप्पू पासवान आदि शामिल हैं. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सीएचसी मदनपुर, सीएचसी देव और सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया. घायल मुखिया प्रत्याशी के पति ने बताया कि इस दौरान पवन सिंह उर्फ बाबू द्वारा लगभग दस राउंड फायरिंग की गई है. उन्होंने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने बेवजह मेरे भाई जयशंकर सिंह को पकड़ लिया है, जबकि पूर्व में भी थानाध्यक्ष से लेकर एसपी तक को इस बात की सूचना दी गई थी कि चुनाव को लेकर कोई घटना की जा सकती है.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा आपस में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट किया है. दोनों पक्षों की तरफ से आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही अनुमण्डल पदाधिकारी विजयंत और एसडीपीओ का गौतम शरण ओमी मदनपुर थाने में कैम्प कर रहे है. वे आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं. एसपी ने कहा कि इस दौरान फायरिंग की सूचना है. लेकिन अंधेरा होने के कारण खोखा बरामद नहीं किया जा सका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Panchayat Chunav: पुरुषों से अधिक महिलाओं में दिखा उत्साह, अलग-अलग तस्वीरों से देखें नजारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)