बिहारः वैशाली में हिंसक झड़प, जमकर चले ईंट-पत्थर; गोली लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल
यह पूरा मामला हाजीपुर के जंदाहा थाना क्षेत्र के सोहरथी गांव का है. यहां बुधवार की शाम दो बाइक की टक्कर हुई थी जिसके बाद विवाद हो गया. इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की पहल के बाद मामला शांत हो गया लेकिन गुरुवार की शाम फिर से विवाद बढ़ गया और यह घटना हुई.
![बिहारः वैशाली में हिंसक झड़प, जमकर चले ईंट-पत्थर; गोली लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल Violent clash in two groups in Vaishali after bike accident two injured from bullet ann बिहारः वैशाली में हिंसक झड़प, जमकर चले ईंट-पत्थर; गोली लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/01b96d6467037c36c17efbf171ceed28_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुरः जिले के जंदाहा थाना के सोहरथी गांव में बीते बुधवार की शाम दो बाइक की टक्कर हो गई थी. इस विवाद ने गुरुवार को बड़ा रूप ले लिया. बाइक टक्कर की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. गोलीबारी की घटना भी हुई. घटना में गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घटना में सोहरथी निवासी दो व्यक्तियों के पैर में गोली लगी है. वहीं, एक व्यक्ति को ईंट से चोट लगी है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गोली लगने से जख्मी दोनों व्यक्ति को परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया था यहां से उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने कहा कि दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर हैं. इस पूरे घटना की जानकारी जंदाहा थाने को दी गई. मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अजय कुमार दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचे.
पहले दिन ग्रामीणों हस्तक्षेप से शांत हुआ था मामला
बताया जाता है कि बुधवार की शाम सोहरथी निवासी धीरज कुमार और साहनी समुदाय के युवक से बाइक से टक्कर लग गई थी. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच बुधवार की शाम विवाद हो गया था. बुधवार की शाम घटनास्थल पर पहुंची जंदाहा थाना पुलिस एवं ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत करा दिया गया.
गुरुवार की देर शाम जब गांव के मंदिर परिसर में धीरज बैठा था तो साहनी समुदाय के लोग नाजायज हुजूम बनाकर वहां पहुंचे. विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. ईंट-पत्थर व गोली चलने लगी. ईंट से सिर में चोट लगने के कारण राम उदय सिंह गंभीर जख्मी हो गए. वहीं अजय कुमार सिंह को दाएं जांघ में गोली लगी है और विजय कुमार सिंह को बाएं पैर में गोली लगी है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः PPE किट पहनकर भतीजे ने उठाया चाचा का शव, अस्पताल ने सादे कागज पर बना दिया डेथ सर्टिफिकेट
बिहारः कांग्रेस नेता ने दी नीतीश कुमार को ‘नसीहत’, कहा- केंद्र का मोह छोड़िए; ग्लोबल टेंडर निकालिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)