गया: बिहार के गया जिले में इनदिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ मनचले स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी करते नजर आ रहे हैं. वहीं, स्कूली छात्रा लड़कों से उसका दुप्पटा वापस करने की मिन्नतें करती हुई दिख रही है. हालांकि, वायरल वीडियो मामले में गया एसएसपी आदित्य ने त्वरित संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर सभी मनचलों को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है.


युवक दोस्त से मिलने पहुंची थी छात्रा


वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर जानकारी मिली कि वीडियो जिले के फतेहपुर प्रखण्ड के एक गांव की जहां छात्रा स्कूल से लौट कर अपने किसी युवक दोस्त से मिलने पहुंची थी. इसी दौरान गांव के कई युवकों ने दोनों को घेर लिया और स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगे. वहीं, ग्रामीणों द्वारा यह पूछा जा रहा था कि वह किस जाति से है.


सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो


जाति बताने के बाद मासूम छात्रा का दुपट्टा छीन लिया जाता है और फिर सभी लोग उससे छेड़खानी करने लग जाते हैं. वहीं, इस दौरान स्थानीय लोगों में से किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में छात्रा मनचले युवकों से गुहार लगाती दिख रही है. लेकिन वहां मौजूद सभी उससे उसका नाम, पिता का नाम, पता और जाति पूछते नजर आ रहे हैं. वहीं, स्कूली छात्रा जिस छात्र से मिलने गयी थी, ग्रामीण उस युवक की भी पिटाई करते नज़र आ रहे हैं.


फिलहाल, इस मामले में एसएसपी के आदेश के बाद फतेहपुर पुलिस हरकत में आ गयी है. एसएसपी आदित्य कुमार ने फतेहपुर थानाध्यक्ष को तुरंत वीडियो में शामिल सभी युवकों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. वहीं, सभी लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Budget 2021: नीतीश सरकार के बजट में रोजगार और महिलाओं के कल्याण पर जोर

चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, सुशांत सिंह राजपूत की भाभी बीजेपी में हुईं शामिल