पटना: एनडीए की घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी सोमवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले नये मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. मुकेश सहनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और इस संबंध में राजभवन का पत्र भी साझा किया.
मुकेश सहनी ने कहा, ‘‘मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल हो रहा हूं. यह वीआईपी के सभी कार्यकर्ताओं तथा बिहार की जनता की जीत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री अमित शाह तथा राजग के तमाम नेताओं को बहुत धन्यवाद.’’ मुकेश सहनी ने इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बिहार की सिमरी बख्तियारपुर सीट से वे चुनावी मैदान में उतरे थे.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार सोमवार शाम साढ़े चार बजे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित बीजेपी के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.
आऱजेडी के चार घटक दलों बीजेपी, जदयू, हम पार्टी और वीआईपी के नेताओं को कैबिनेट में स्थान दिया गया है. नीतीश कुमार ने 2010 और 2015 में चुनावी जीत के बाद गांधी मैदान में बड़ी संख्या में आम लोगों और गणमान्य लोगों की मौजूदगी के बीच शपथ ली थी, लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के कारण यह संभव नहीं हो पाएगा.
हाल में सम्पन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को 125 सीट हासिल हुई थीं जबकि विपक्षी महागठबंधन को 110 सीट मिली थीं. विपक्षी आरजेडी को 75 सीट पर जीत मिली थी. वहीं, बीजेपी को 74 सीट और जेडीयू को 43 सीट हासिल हुई थी .
आरजेडी का बहिष्कार
बिहार में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया. आरजेडी ने कहा, ‘‘राजद शपथ ग्रहण का बहिष्कार करता है. बदलाव का जनादेश राजग के विरुद्ध है. जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया.’’
विपक्षी पार्टी ने राजग पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘बिहार के बेरोजगारों, किसानों, संविदाकर्मियों और नियोजित शिक्षकों से पूछिए कि उन पर क्या गुजर रही है.’’ आरजेडी ने कहा, ‘‘राजग के फर्जीवाड़े से जनता आक्रोशित है. हम जनप्रतिनिधि हैं और जनता के साथ खड़े हैं.’’