पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने गुरुवार को साफ लहजे में कहा कि बिहार के राजनीतिक दलों को पता है कि वीआईपी अन्य पार्टियों का गेम बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि हम अपना काम कर चुके है और मन भी बना लिया है, शीघ्र ही घोषणा करेंगे कि किस गठबंधन के साथ जाना है. वहीं, बिना नाम लिए चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए सहनी ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि बाजार में जो दिखे, वही बड़ा आदमी है.
यह पार्टी मेरे पिताजी बनाकर नहीं गए हैं, स्वयं संघर्ष कर पार्टी को यहां तक लाया हूं. आज भी हम बेफिक्र हैं. हमारी तैयारी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह है.
वीआईपी ने अपनी तैयारी कर ली है- मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी उनके लिए भी जरूरी है जो 40 सीट जीतना चाहते हैं और उनके लिए भी जरूरी है जो कांटे का मुकाबला देना चाहते हैं. सबको पता है कि वीआईपी अपने दम पर बोचहा उपचुनाव में 30 हजार और कुढ़नी में 25 हजार वोट ला सकती है. आगे उन्होंने कहा कि करोड़ों निषाद हाथ में गंगाजल लेकर पार्टी का साथ देने के लिए और संघर्ष करने के लिए संकल्प ले चुके हैं. वीआईपी ने अपनी तैयारी कर ली है अब जो पार्टी, गठबंधन हमारे एजेंडे को स्वीकार कर लेगी उसके साथ जाएंगे.
चर्चा में हैं चिराग
बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने एक सप्ताह के अंदर बिहार में दो बार दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी के मंच पर चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा मौजूद नहीं थे. इसको लेकर बिहार की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है. एनडीए से चिराग की नाराजगी की बात कही जा रही है. इस बीच महागठबंधन ने उन्हें न्योता भी दे दिया है.
ये भी पढे़ं: बिहार: NDA में सीटों का फॉर्मूला तय, BJP, JDU और चिराग पासवान को कितनी सीट?