VIP chief Mukesh Sahani: 'निषाद संकल्प यात्रा' के दौरान वीआईपी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार (06 अक्टूबर) को सहरसा के कला भवन में पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि वीआईपी पार्टी निषाद समाज के अधिकार के लिए आगामी विधानसभा सभा चुनाव में पूरे दम-खम के साथ लड़ेगी और सरकार बनाएगी. निषाद समाज को आरक्षण दिलाने की लड़ाई में सफल भी होगी. 


'वर्तमान सरकार ने निषाद समाज को ठगा'


सहनी ने आगे कहा कि समाज में आज अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं और गरीब लोग और गरीब, हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने दस साल में कुछ नहीं किया. ना ही वर्तमान राज्य सरकार ने निषाद समाज के लिए कुछ किया. सिर्फ वोट लिया और निषाद समाज को ठगा. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के लोग लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए. आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए. निषाद समाज का संकल्प है कि इस बार एक जुट होकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे और संविधान विरोधियों को अपनी ताकत से धूल चटाएंगे.


वीआईपी प्रमुख ने कहा कि आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने युवाओं को कितना रोजगार दिया. कितनी नौकरियां दीं? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने एक युवा को नौकरी नहीं दी. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है. यह संविधान का चुनाव है. बीजेपी वालों ने कहा है कि हम इस संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे, इस बार गरीब विरोधी इस ढोंगी सरकार को उखाड़ फकेंगे.


अगले साल 2 अक्टूबर तक चलेगी यात्रा


बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने 1 अक्टूबर को महात्मा गांधी कर्मस्थली चंपारण से 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' 3.0 की शुरुआत की है. 'सरकार बनाओ अधिकार पाओ' के नारे के साथ शुरू हुई यह यात्रा अगले साल 2 अक्टूबर तक विभिन्न चरणों में जारी रहेगी. उनका कहना है कि जिसके पास ताकत होती है, दुनिया उसके आगे झुकती है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'पराजय है नरेंद्र मोदी की', दिल्ली रवाना होने से पहले दो राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले लालू यादव