Mukesh Sahni Targeted Central Government: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार (10 नवंबर) को झारखंड चुनाव के प्रथम चरण के प्रचार के अंतिम दिन केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने प्रदेश की हेमंत सरकार की जमकर तारीफ की. चतरा और लातेहार विधानसभा के बालूमाथ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि केंद्र की तानाशाही सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है.


केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना


मुकेश सहनी ने कहा कि केंद्र को ना संविधान पर भरोसा है ना ही इसे सामाजिक न्याय से कोई मतलब है. उन्होंने कहा कि हमलोग सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले लोग हैं और हमारी विचारधारा एक है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार पहले तो गरीबों की सरकार हेमंत सरकार को गिराने का प्रयास किया, जब ऐसा नहीं हुआ तो आदिवासी मुख्यमंत्री को गलत आरोप में जेल भेज दिया. 


'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित सहनी ने जोर देकर कहा कि प्रदेश सरकार ने यहां गरीबों और महिलाओं के लिए कई कल्याण के काम किए. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने लोगों से चतरा में आरजेडी प्रत्याशी और लातेहार से झामुमो प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. बता दें कि झारखंड में पहले चरण के मतहान के लिए रविवार को चुनाव प्रचार का अखिरी दिन था, जहां चतरा में मुकेश सहनी आरजेडी उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे. इसी दौरान उनहोंने केंद्र सराकर पर जमकर हमला बोला.


चतरा में आरजेडी और एलजेपीआर की टक्कर


चतरा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार रश्मि प्रकाश को टिकट दिया गया है. यह वही सीट है, जो एनडीए से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को मिली है. चिराग पासवान ने इस सीट से जनार्दन पासवान को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि झारखंड में चिराग को एक ही सीट मिली है, जिस पर वो जी जान से लगे हैं और यहां आरजेडी और एलजेपीआर में कांटे की टक्कर है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बस इतनी ही सीट पर सिमट जाएगी..', संतोष सुमन ने बता दिया 2025 में क्यों हारेगी RJD?