बक्सर: विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) शनिवार को बक्सर पहुंचे थे. इस दौरार उन्होंने शिक्षक अभ्यर्थियों के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार (Bihar Government) को समझदारी से काम लेना चाहिए. शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ मिलकर बात करनी चाहिए. शिक्षक ही हमारे बिहार के भविष्य का निर्माणकर्ता हैं. बिहार में जितने भी बच्चे हैं उनके निर्माणकर्ता शिक्षक ही हैं. उनके ऊपर लाठीचार्ज करना कहीं से भी उचित नहीं है. चाहे किसी भी पार्टी की सरकार क्यों ना हो.


गठबंधन को लेकर नवंबर में देंगे जानकारी- मुकेश सहनी


मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार 18 साल से बिहार में सरकार चला रहे हैं फिर भी शिक्षक के दिलों में अभी तक जगह नहीं बना पाए हैं यह सोचने वाली बात है. वहीं, उन्होंने विपक्षी एकता को लेकर बताया कि हमारी पार्टी नवंबर में पत्ता खोलेगी कि किसके साथ रहना है. हमारे समाज के लिए जो भी बेहतर कार्य करेगा निश्चित तौर पर हम लोग भी उसके साथ होंगे. वहीं, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाने के दौरान शनिवार को बक्सर पहुंचे थे, जहां गोलंबर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.


डोमिसाइल नीति का विरोध कर रहे हैं अभ्यर्थी


बता दें कि राजधानी पटना में हजारों की संख्या में शनिवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने डोमिसाइल नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया. शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन के विरोध में प्रदर्शन किया. बैनर-पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने नियमावली में संशोधन पर कहा कि बहाली में अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के कॉम्पीटेंट अभ्यर्थी नहीं मिल पाते हैं. सीट खाली रह जाती थी, जिसके बाद सरकार ने इस तरह का निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री बेवकूफ वाली बात कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: BJP Reaction: भागलपुर में अगुवानी पुल हादसे को लेकर सुशील मोदी ने उठाए कई सवाल, नीतीश सरकार से की ये मांग