मुजफ्फरपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के पहले ही सियासी घमासान अपने चरम पर है. वीआईपी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने शुक्रवार को एक बड़ा दिया है. मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस पहुंचे हुए थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की दावेदारी पेश कर दी. उन्होंने कहा कि लालू यादव, (Lalu Yadav) बहन मायावती, जीतन राम मांझी और मुलायम सिंह (Mulayam Singh) जब मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो निषाद का बेटा सीएम क्यों नहीं बन सकता है?


हम भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं- मुकेश सहनी


मुकेश सहनी ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार सभी ने पिछड़ा वर्ग के लिए बहुत कुछ किया है. हम भी अपने वर्ग की भलाई के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं. अपने वर्ग की भलाई के लिए हम भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब हम फूलन देवी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने गए थे तब योगी आदित्यनाथ ने हमें माल्यार्पण करने से रोक दिए थे. वहां कोई पिछड़ा समाज का अगर मुख्यमंत्री होता तो रोका नहीं जाता.


हाल ही में केंद्र ने दी है वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा


वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को 'वाई प्लस' कैटेगरी की सुरक्षा हाल ही में दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुकेश सहनी को वीआईपी की सुरक्षा देने का फैसला लिया था. इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया. अब मुकेश सहनी के साथ कम से कम 11 सुरक्षाकर्मी साथ में रहेंगे. इस 'सुरक्षा' को लेकर भी बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई थी.


मांझी भी अपने बेटे लिए कर चुके हैं मांग


बता दें कि बिहार में सीएम पद के लिए घमासान छिड़ा हुआ है. कुछ दिन पहले आरजेडी के कई नेता दावा कर रहे थे कि होली बात तेजस्वी यादव सीएम पद की शपथ लेंगे. इस बयान के बाद जेडीयू और आरजेडी के बीच मनमुटाव दिख रहा था वहीं, कुछ दिन पहले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गरीब संपर्क यात्रा के दौरान बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन को सीएम बनाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि संतोष पढ़ा-लिखा है. उसे मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. मुख्यमंत्री के लिए बहुतों का नाम आता है, वैसे लोगों को पढ़ा सकता है. वह नेट है. प्रोफेसर है. सब कुछ है.


ये भी पढ़ें: Seventh Phase Recruitment: 7वें चरण की बहाली की मांग पर पटना में प्रदर्शन, तेजस्वी यादव के खिलाफ फूटा गुस्सा