(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Elections 2024: 'पीएम बिहार का लिट्टी-चोखा खाकर जाएं', मुकेश सहनी बोले- 'युवाओं को मूर्ख न समझें'
VIP Chief Mukesh Sahni: मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री मोदी के बार-बार बिहार आने पर कटाक्ष किया है, उन्होंने कहा कि आना और भाषण देकर चले जाना, यह बिहार के लोगों के लिए गलत है.
Lok Sabha Elections 2024: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर कटाक्ष किया है. मुकेश सहनी ने मंगलवार (16 अप्रैल) को पत्रकारों को बयान देते हुए कहा कि पीएम मोदी बार-बार बिहार आ रहे हैं तो यहां का लिट्टी-चोखा खाकर जरूर जाएं. मुकेश सहनी ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के युवाओं को मूर्ख न समझें.
'प्रधानमंत्री ने थोड़ा भी काम किया है तो बता दें'
मुकेश सहनी ने पीएम से सवाल करते हुए कहा कि 2014 और 2019 में जो आपने वादा किया था वह वादा पूरा किया या नहीं? वह बातें बिहार के युवाओं को बताएं. थोड़ा काम भी किया हो तो वह भी बता दें. प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह काला धन लाएंगे. वह आया या नहीं आया? देश के बाहर कितना काला धन गया वह भी बताएं.
आगे कहा कि बिहार को विशेष पैकेज देना था, वह आपने दिया या नहीं दिया वह भी बताएं. सहनी ने कहा कि आपसे (पीएम मोदी) आग्रह है कि मुख्यमंत्री हमेशा विशेष राज्य के दर्जे के लिए देश के प्रधानमंत्री से लड़ाई लड़ते थे तो बताएं कि अगर वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो क्या विशेष राज्य का दर्जा देंगे? केवल आना और भाषण देकर जाना, यह बिहार के लोगों के लिए गलत है.
'बिहार के लोगों को गुमराह करने के लिए आते हैं'
मुकेश सहनी ने ये भी कहा कि आप हम लोगों को गुमराह करने के लिए आते हैं. इसलिए आपसे आग्रह है कि पिछले 10 साल में अपने बिहार के लोगों के लिए क्या किया? यह जरूर रिपोर्ट कार्ड दें. आप आगे क्या करेंगे? यह मत बताएं जो आपने पहले किया है वो जरूर बताएं. आपने कहा था कि पूर्णिया में एयरपोर्ट चालू होगा. क्या वह चालू हो गया? उसके बारे में बताएं. बिहार की तरक्की के बारे में बताएं. केवल भाषण और राशन न दें.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष में जो लोग हैं वह कुछ भी बोलेंगे. वो कुछ भी जवाब नहीं देंगे. यह वही पार्टी है जिनके पास 10 करोड़ का बॉन्ड कोई रख दिया और उन्होंने बैंक में डिपॉजिट कर लिया. वह भाषण देते हैं किसी ने लाकर के रख दिया. हम गरीब पिछड़े लोग हैं. हमारे ऊपर जितना आरोप लगाना है लगा सकते हैं. जेडीयू खुद ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर है वह दूसरे को क्या कहेगी?
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: '33 नहीं बिहार में सभी 40 सीटें जीतेंगे', C Voter सर्वे पर बोले जीतन राम मांझी