Mukesh Sahni News: यूपी में सहनी का छलका दर्द, कहा- 'लोग चांद पर घर बनाने की सोच रहे, लेकिन दुर्भाग्य है कि निषाद...'
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मुकेश सहनी अभी से तैयारी में जुट गए हैं. इसको लेकर निषाद समाज के लिए वो यात्रा पर निकले हुए हैं. इस दौरान राजनीतिक पार्टियों पर लगातार हमला बोल रहे हैं.
पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में उत्तर प्रदेश पहुंचे हुए हैं. शनिवार को यात्रा की शुरुआत से पहले बलिया के सतीश चंद्र कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि आज लोग चांद पर घर बनाने की सोच रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि निषाद समाज के रहने के लिए धरती पर भी घर नहीं है. आज अगर यूपी, बिहार और झारखंड में भी अन्य कई राज्यों की तरह निषादों को आरक्षण मिला रहता तो यह स्थिति नहीं होती. निषाद युवा भी कहीं डाक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, आईएएस अधिकारी होते.
'अब जो हमारी बात सुनेगा, उसकी ही बात हम सुनेंगे'
मुकेश सहनी ने कहा कि अगर हमारे समाज के लोगों ने भी पहले अपने अधिकार के प्रति संजीदा होते और संघर्ष किए होते तो आज हमारी स्थिति ऐसी नहीं होती. आगे उन्होंने कहा कि अब जो हमारी बात सुनेगा, उसकी ही बात हम सुनेंगे. जो हमारी बात नहीं सुनेगा, उसकी बात हम भी नहीं सुनेंगे. आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं और गठबंधन नहीं तो वोट नहीं. निषाद इस बार संकल्प ले चुके हैं कि वे अपने ही लोगों की सुनेंगे.
कार्यकर्ताओं ने मुकेश सहनी का किया भव्य स्वागत
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी अभी अपनी यात्रा को लेकर बलिया पहुंचे हुए हैं. इस दौरान उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. वहीं, सहनी इसके बाद संकल्प रथ पर सवार होकर जनारी तिरहा, बसरीकापुर, भरसौता (हल्दी), प्रबोधपुर, बैरिया इंटर कॉलेज, रेवती होते हुए हालपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबंधित किया. बता दें कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी अभी संकल्प यात्रा पर निकले हुए हैं. इस दौरान मुकेश सहनी बिहार, यूपी और झारखंड का दौरा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Darbhanga AIIMS पर सुशील मोदी ने महागठबंधन की राजनीति का किया खुलासा, CM से RJD को लेकर पूछे कई सवाल