Lok Sabha Election 2024: NDA या महागठबंधन किसके साथ जाएंगे मुकेश सहनी? वीआईपी प्रमुख ने किया खुलासा
Mukesh Sahni Statement: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने अपनी आगे की रणनीति को लेकर रविवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन के सवाल पर जवाब दिया.
पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि काफी समय से पांच-छह महीना दूर रहा. 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि 2024 चुनाव कोई भी स्पष्ट विजेता नहीं है. निषाद समाज को आरक्षण मिलने के बाद ही गठबंधन पर फैसला करेंगे. अभी किसी भी गठबंधन में नहीं हैं. लोगों ने हमारे साथ गलत किया किया है. पिछड़ा वर्ग होने के कारण प्रताड़ित किया गया, जो हमारी आरक्षण की बातों को मानेगा, हम उनके साथ हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए या महागठबंधन के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा अभी बहुत समय है. इस पर बाद में विचार किया जाएगा.
100 दिनों तक 80 जिलों में घूमेंगे- मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि 25 जुलाई को पटना में फूलन देवी की जयंती मनाएंगे. यात्रा निकाली जाएगी. 100 दिनों तक 80 जिलों में घूमेंगे. इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड शामिल है. घर-घर संकल्प अभियान चलाएंगे. पार्टी पदाधिकारी गांव गांव जाएंगे और अपने बातों को रखेंगे. चार नवंबर को इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि जितना समय मुझे मिला, मैंने बिहार के लिए काम किया. सभी को पता है मुझे काम करने से किसने रोका. मेरे विधायकों को किसने खरीदा, गुनाहगार तो हैं.
'निषाद समाज के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा'
वीआईपी प्रमुख ने कहा कि अभी बहुत काम करना है. आने वाले समय में सभी कामों को पूरा करना है. निषाद समाज के लिए काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. वीआईपी पार्टी का वोट कैडर निषाद समाज ही है. निषाद समाज के साथ भेद भाव हो रहा है. इसके विरोध में आवाज उठाता रहूंगा और हमेशा लड़ता रहूंगा.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Murder Case: नहीं थम रहा मुजफ्फरपुर का गैंगवार, आशुतोष शाही की हत्या से शहर में खौफ का माहौल