(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: मुकेश सहनी का 2025 वाला चुनावी एजेंडा फिक्स! बताया कैसे मिलेगा निषादों को उनका हक
Mukesh Sahani News: मुकेश सहनी 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' के तहत बुधवार को बेगूसराय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गिरिराज सिंह और प्रशांत किशोर पर भी हमला बोला.
Mukesh Sahani: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए एजेंडा तैयार करने लगे हैं. निषादों के आरक्षण को लेकर लगातार मांग करते रहे हैं. अब उन्होंने साफ कह दिया है कि अगर सरकार में हमारी भागीदारी होगी तो तय है कि हमें हमारा हक और अधिकार भी मिल जाएगा. बुधवार (23 अक्टूबर) को 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' के तहत मुकेश सहनी बेगूसराय पहुंचे थे.
सहनी बोले- बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे पार्टी
बेगूसराय में सहनी ने वीआईपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनके साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि 'सरकार बनाओ अधिकार पाओ' नारे के साथ हम 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' पर निकले हैं. उन्होंने कहा कि तीन चरणों में होने वाली इस यात्रा का मकसद है कि पार्टी की तैयारी ऐसी हो जिसमें अगली सरकार में भागीदारी हो. हम पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे.
मुकेश सहनी ने कहा कि हमें किसी धर्म, समाज से ईर्ष्या नहीं है. हमारा मकसद सभी को साथ लेकर चलना है. उन्होंने इशारों ही इशारों में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग नफरत की राजनीति करते हैं, जिनका कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि हम ऐसे घरों में दीया जलाने निकले है जहां अंधेरा है. हम गरीब, पिछड़ों की बात कर रहे हैं, जिनके घरों तक आज तक विकास की रोशनी नहीं पहुंची है हम वहां तक विकास पहुंचाने की बात कर रहे हैं.
'प्रशांत किशोर के पास विचारधारा नहीं'
पत्रकारों से बातचीत में सहनी ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर भी हमला किया. एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वे (पीके) राजनीति को बाजारीकरण कर रहे हैं. राजनीति विचारधारा को लेकर होती है, जबकि उनकी कोई विचारधारा नहीं है. वे अमीरों की राजनीति कर रहे हैं जबकि राजनीति गरीबों की होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर बिहार में शुरू, पटना में छाए काले बादल, ट्रेनें कैंसिल, उड़ानें रद्द