Mukesh Sahani: पिता के मर्डर पर मुकेश सहनी हुए भावुक, कहा, 'नीतीश कुमार से...'
Mukesh Sahani Father Murder: मुकेश सहनी के पित के हत्याकांड पर बिहार में राजनीति गरमा गई है. वहीं, इस कांड पर मुकेश सहनी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
![Mukesh Sahani: पिता के मर्डर पर मुकेश सहनी हुए भावुक, कहा, 'नीतीश कुमार से...' VIP Mukesh Sahani statement about CM Nitish Kumar Lalu Yadav and Amit Shah On murder of his father Jeetan Sahani ann Mukesh Sahani: पिता के मर्डर पर मुकेश सहनी हुए भावुक, कहा, 'नीतीश कुमार से...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/07f7c9b004cfeba5b088ef2c019f669d1721127370715624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukesh Sahani: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या से बिहार की राजनीति गरमा गई है. राजनीतिक दलों की ओर से लगातार इस मामले में प्रतिक्रिया आ रहीं हैं. वहीं, इस मामले पर मुकेश सहनी ने पटना में मंगलवार को मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लालू यादव से बात हुई है. सभी शुभचिंतकों से बात हुई है. नीतीश कुमार से आग्रह किया है जल्द से जल्द कार्रवाई हो. पटना पहुंच गया हूं. अब दरभंगा जा रहा हूं. वहीं, इस दौरान वो काफी मायूस और दुखी दिख रहे थे.
बड़े राजनेताओं ने दुख प्रकट किया है- सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि दरभंगा के डीएम से बात हुई है. उन्होंने कहा है हम अपने स्तर से हर एक चीज को देख रहे हैं. जितने भी बड़े राजनेता हैं. सभी ने अपना दुख प्रकट किया है. सबसे बात हुई है. मैं अभी पटना पहुंचा हूं. ग्रामीणों से पता चला है, मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई. अब दरभंगा जाने पर सब चीज खुद देखूंगा.
दरभंगा में हुई है हत्या
बता दें कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा जिले में उनके पैतृक घर पर मंगलवार को चाकू मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी गई. दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए संवाददाताओं को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि जीतन सहनी के शरीर पर चाकू से वार किए जाने के कई निशान हैं.
बिहार सरकार में मंत्री रह चुके मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख हैं. वीआईपी विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' की सहयोगी है.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: 'जीतन सहनी की हत्या..', VIP प्रमुख के पिता के मर्डर पर CM नीतीश की आई पहली प्रतिक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)