Congress Reaction on Mukesh Sahani Father Murder: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की दरभंगा में हुई हत्या के बाद सियासी बवाल जारी है. अब बिहार कांग्रेस के नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने एक बड़ा बयान दिया है. मंगलवार (16 जुलाई) की सुबह सामने आई इस घटना को लेकर प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की नजर में ये राजनीतिक हत्या है. उन्होंने कहा कि क्या इस एंगल पर भी जांच होगी कि कहीं मुकेश सहनी की हत्या की नीयत से तो अपराधी नहीं गए थे? मुकेश सहनी नहीं थे घर पर तो पिता की हत्या कर दी.


प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की घर में घुस कर हत्या कर देना यह समझने के लिए पर्याप्त है कि बिहार में अपराधियों को पुलिस-प्रशासन और सरकार का डर नहीं है. बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है. उन्होंने इस घटना को लेकर बिहार की डबल इंजन की सरकार और लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल उठाया.




'मुकेश सहनी के पिता की हत्या हो गई तो किसी की हो सकती है'


उधर कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि मुकेश सहनी बड़े नेता हैं, अगर मुकेश सहनी के पिता की हत्या हो सकती है तो किसी की हत्या हो सकती है. कोई ऐसा दिन नहीं है जब किसी जिले में हत्या नहीं होती है. बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है.


अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राम राज्य की बात करने वाले कान में तेल डालकर सोए हुए हैं. आज के समय में हत्या बिहार में आम बात हो गई है. उन्होंने कहा कि किसी की भी हत्या जो है वो हत्या है. सीएम नीतीश कुमार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने इस घटना पर दुख जताया.


कांग्रेस विधायक अजय कुमार सिंह ने भी सरकार पर बोला हमला


इस घटना को लेकर कांग्रेस विधायक अजय कुमार सिंह ने भी सरकार पर हमला बोला है. नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सुशासन का इकबाल खत्म हो गया है. नीतीश खुद अधिकारियों के सामने नतमस्तक हो जाते हैं. उन्होंने मुकेश सहनी के पिता की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है.


यह भी पढ़ें- मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर VIP की पहली प्रतिक्रिया, बताया कौन है 'जिम्मेदार'