Mukesh Sahani Bihar Vidhan Sabha Chunav Preparation: वीआईपी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) आज शुक्रवार (05 जुलाई) को भागलपुर के क्रूज में पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) ने बिहार में अगले साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है.


बैठक में मौजूद रहेंगे पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष


बिहार विधानसभा चुनाव में विरोधियों से कैसे पार्टी लड़ेगी और आगे की क्या कुछ रणनीति बनेगी इसको लेकर आज पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी सभी जिलाध्यक्षों को टिप्स देंगे. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने आज बताया कि पार्टी प्रमुख कल भागलपुर में पवित्र पावन गंगा की लहरों के बीच क्रूज पर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.


संगठन को और मजबूत करने को लेकर होगी चर्चा


देव ज्योति ने कहा कि मुकेश सहनी बाबूपुर घाट, सबौर, भागलपुर से क्रूज के माध्यम से विभिन्न जगहों का भ्रमण करते हुए पार्टी की कमेटी की बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष और कमेटी के अन्य लोग भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी संभावित उप चुनावों और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी एवं संगठन को और मजबूत करने को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा.


बता दें कि लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी महागठबंधन में शामिल होकर तीन सीटों पर चुनाव लड़ी थी. आरजेडी ने तीन सीट दी थी. गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर में सहनी ने अपनी पार्टी से प्रत्याशियों को मौका दिया था. हालांकि किसी सीट पर जीत नहीं हुई. ऐसे में अब मुकेश सहनी अभी से ही अगले साल (2025) होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आने लगे हैं. 


यह भी पढ़ें- Bridge Collapsed: छपरा में पुल टूटा तो DM ने किया इनकार, abp बिहार पर खबर चली तो मौके पर भागे-भागे पहुंचे