(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Audio: बिहार में घूस नहीं... चुम्मा मांगता है यह मेडिकल अफसर, ट्रांसफर करने के नाम पर नर्स से की 'गंदी बात'
Bihar News: पूरा मामला जिले के समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा हुआ है. ऑडियो वायरल होने के बाद मेडिकल अफसर डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि एएनएम ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाया है.
कटिहारः सरकारी नौकरी या ट्रांसफर के लिए अक्सर घूस मांगने का मामला सामने आता रहा है, लेकिन इन दिनों बिहार में कुछ अलग ही तरह से घूस मांगा गया है. पूरा मामला बिहार के कटिहार से जुड़ा हुआ है. एक मेडिकल अफसर और एएनएम के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर बवाल मचा है. वायरल ऑडियो में ट्रांसफर को लेकर बातचीत की जा रही है और बदल में मेडिकल अफसर बस एक चुम्मा मांग रहा है.
क्या है पूरा मामला?
वायरल ऑडियो किस दिन का है इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है लेकिन पीड़िता ने इस ऑडियो को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूरा मामला जिले के समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा हुआ है. ऑडियो वायरल होने के बाद जब बात बढ़ी तो मेडिकल अफसर डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने सफाई दी है और इसे गलतफहमी कहा है. हालांकि इस मामले में पीड़िता सामने आई है और उसने कैमरे के सामने पूरी बात कही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बंगाल के 'कच्चा बादाम' के बाद अब बिहार की 'पकी चाय'! अच्छे-अच्छों को फेल कर देगा पटना का ये 'मेरियो रैपर'
ऑडियो की बातचीत पढ़ें
नर्स- रख दीजिए मीटिंग।
एमओ- कल आपको आना भी है लेकिन जो हम आदेश देंगे वैसा ही काम कीजिएगा गलत नहीं.
नर्स- आप गलत आदेश दीजिएगा तो सर हम गलत काम नहीं कर पाएंगे. जो सही है, राइट है सर, हम आपके साथ थे और साथ हैं और साथ रहेंगे. हम कानून का कभी उल्लंघन नहीं करेंगे.
एमओ- ठीक है तो कल मीटिंग रख देते हैं. सिर्फ चुम्मा दे देना.
मेडिकल ऑफिसर ने दी सफाई
इधर, ऑडियो वायरल होने के बाद मेडिकल अफसर डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि एएनएम ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाया है. एएनएम से बातचीत के दौरान मैं अपनी नातिन को चुप कराने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच मैंने उससे कहा कि चुम्मा दे दो. इस मामले में आरोप लगाने वाली एएनएम का कहना है कि इस मामले में उसने सीएस से भी शिकायत की है. पूरे मामले में सच क्या है और झूठ क्या है यह जांच के बाद पता चलेगा.