Viral Boy Sonu: नीतीश कुमार से मिलने के बाद नालंदा के सोनू को हो रहा पछतावा, कैमरे के सामने ही बताया कारण
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याण बिगहा में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को नीतीश कुमार सुन रहे थे. इसी दौरान सोनू भी पहुंचा और उसने नीतीश कुमार को अपनी बात कही थी.
![Viral Boy Sonu: नीतीश कुमार से मिलने के बाद नालंदा के सोनू को हो रहा पछतावा, कैमरे के सामने ही बताया कारण Viral Boy Sonu: Nalanda Sonu regrets after meeting Nitish Kumar told the reason ann Viral Boy Sonu: नीतीश कुमार से मिलने के बाद नालंदा के सोनू को हो रहा पछतावा, कैमरे के सामने ही बताया कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/b563b10d117156dbaa2df4199e373ed9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः 14 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा पहुंचे थे. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याण बिगहा में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को वो सुन रहे थे. इसी कार्यक्रम में 11 साल का सोनू कुमार भी पहुंच गया जिसने सीएम नीतीश से बेहतर शिक्षा की मांग की थी. उसके बोलने का अंदाज ऐसा था कि वायरल हो गया. अब तक सोनू का नामांकन तो नहीं हुआ लेकिन नीतीश कुमार से मिलने का उसे पछतावा हो रहा है.
ये बात सोनू ने कैमरे के सामने कही है. इतना ही नहीं उसने नीतीश कुमार से अब दूसरी मांग कर दी है. सोनू ने कैमरे पर ही कहा कि मीडिया वाले उसका इतना इंटरव्यू ले रहे हैं कि उसे सीएम नीतीश से मिलने पर पछतावा हो रहा है. ऐसे में उसने मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग कर दी है. गुरुवार को जब मीडिया वाले पहुंचे तो सोनू ने कहा कि उसे किसी को इंटरव्यू नहीं देना है. जल्द से जल्द सिमुलतला या सैनिक स्कूल में एडमिशन होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- बिहार में बारिश और आंधी के बीच 31 लोगों की मौत, पटना में 6 नावें डूबीं, 20 मिनट तक हवाई सेवा बाधित, कई पेड़ गिरे
एडमिशन और सुरक्षा दोनों मिले
दरअसल, गुरुवार को जब सोनू ने यह बयान दिया उस समय वह करीब 20 से अधिक मीडियाकर्मियों से घिरा हुआ था. उसने यह भी कहा कि उसे एडमिशन की टेंशन है कि होगा या नहीं होगा. ऐसे में वह मीडिया से भी परेशान है. उसे एडमिशन के साथ-साथ अब सुरक्षा भी चाहिए. वहीं नामांकन को लेकर उसने कहा कि सरकार पर उसे विश्वास है कि एडमिशन होगा. बता दें कि सोनू से कई लोगों ने मिलकर उसका एडमिशन कराने की बात कही है. खुद सुशील कुमार मोदी भी गए थे. एक्टर सोनू सूद ने पटना के बिहटा में एक स्कूल में व्यवस्था भी कर दी लेकिन सोनू की मांग है कि उसे बस सिमुलतला या फिर सैनिक स्कूल में ही पढ़ना है.
यह भी पढ़ें- Rabri Devi Awaas CBI Raid: पटना में राबड़ी देवी के आवास पहुंची सीबीआई की टीम, इस मामले में हो रही पूछताछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)