Viral Video: बिहार पुलिस का जवान मधुबनी में मांगता है घूस, नहीं देने पर जेल भेजने की देता है धमकी, एसपी ने लिया ये एक्शन
Bihar Police Video Viral: मधुबनी में एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने आरोपी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है.
मधुबनी: जिले में गुरुवार से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक एएसआई रिश्वत की मांग कर रहा है. रिश्वत नहीं मिलने पर काम नहीं करने की बात कह रहा है. यह वायरल वीडियो मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव के नचारी चौक का बताया जा रहा है. पुलिस कर्मी की पहचान एएसआई मनोज कुमार के रूप में हुई है. एएसआई मनोज कुमार हरलाखी थाना में कार्यरत है. वहीं, इस मामले में मधुबनी के एसपी ने कार्रवाई करते हुए एएसआई मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के लिए निर्देश दिया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
वायरल वीडियो में एएसआई मनोज कुमार पुलिस की धौंस दिखाते हुए बार-बार कह रहा है कि अगर पैसा नहीं दिया तो सभी को जेल भेज दूंगा. वहीं, फरियादी बार-बार गुहार लगाते हुए 15 सौ रुपये लेने की बात कह रहा है लेकिन मोटी रकम की मांग की गई थी, बाद में मोटी रकम लेने के बाद ही एएसआई मनोज कुमार ने फरियादी को छोड़ा. बहरहाल अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
वायरल वीडियो मामले में विभागीय जांच की जाएगी- एसपी
वहीं, वीडियो में आरोपी एएसआई मनोज कुमार यह भी कह रहा है कि वीडियो वायरल होने से क्या होगा? एसपी क्या करेगा? ज्यादा करेगा तो दूसरा थाना भेज देगा. इलाके के सभी दरोगा हमको जानते हैं, वहां भी मेरा जान पहचान है. इस मामले पर मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने दूरभाष पर बताया कि एएसआई मनोज कुमार के वायरल वीडियो मामले में विभागीय जांच की जाएगी. इस दौरान एएसआई मनोज कुमार को सेवा से निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar: 'नीतीश बाबू आप PM थे, PM हैं और PM रहेंगे! P से पलटी, M से मार...', बिहार के सीएम पर किसका फूटा गुस्सा?