बेतिया: जमीन विवाद (Land Dispute) में आए दिन मारपीट और कई बार हत्या जैसी घटनाएं सामने आती हैं. बिहार के बेतिया से भी एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जमीन विवाद में दो पक्ष ऐसे भिड़े की किसी की जान चली जाती. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना में दोनों पक्षों से तीन महिला समेत आठ लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों का जीएमसीएच में इलाज चल रहा है.


18 अगस्त की बताई जा रही है घटना


जमीन विवाद में मारपीट की घटना मझौलिया थाना क्षेत्र की करमवा पंचायत के वार्ड नंबर 10 की है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से प्रहार कर रहे हैं. घटना पर मौजूद लोगों ने मोबाइल से इसका वीडियो बनाया जो अब सामने आया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है. घटना शुक्रवार (18 अगस्त) की बताई जा रही है.



दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप


घायलों के परिजनों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक पहुंच गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है.


मारपीट में तीन लोगों का हाथ टूटा


इस मामले में थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है. बताया जाता है कि तीन लोगों का मारपीट में हाथ टूट गया है. इनका भी इलाज बेतिया जीएमसीएच में ही चल रहा है. इस मामले में जीएमसीएच के ओपी प्रभारी श्याम किशोर यादव ने बताया कि सभी घायलों का पहले इलाज किया जा रहा है. ठीक होने पर फर्दबयान कर मझौलिया थाने को भेज दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Begusarai Murder: 24 घंटे में तीन-तीन मर्डर से बेगूसराय में सनसनी, देर शाम एक और युवक की गोली मारकर हत्या