आरा: बिहार में सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक (IAS KK Pathak) इन दिनों चर्चा में हैं. गाली देते हुए उनका वायरल वीडियो (IAS KK Pathak Viral Video) आने के बाद अभी वो सुर्खियों में हैं. वहीं, अब उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. आरा के सिविल कोर्ट (Arrah Civil Court) में उनके खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. इस परिवाद में आईएएस (IAS) केके पाठक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उद्दंड प्रवृत्ति का बताया गया है.


आरा कोर्ट में परिवाद दायर


आरा के वकील सत्यब्रत ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है. इस मामले में कोर्ट में 14 फरवरी को सुनवाई होगी. परिवाद में कहा गया है कि बिहार में तैनात सीनियर आईएएस केके पाठक उर्फ केशव कुमार पाठक अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं. टीवी और सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें केके पाठक को एक मीटिंग में गाली-गलौज करते दिख रहे हैं. डिप्टी कलेक्टर को भी अपशब्द कहे हैं.


'उद्दंड प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं'


परिवाद में आगे लिखा है कि आईएएस ने एक लोक सेवक होते हुए अपने सेवा आचरण के लिए बनाए गए विधि के अधीन निर्देशों का जानबूझकर उल्लंघन किया और बिहार राज्य के निवासियों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर बार-बार 'गाली' का प्रयोग किया.वायरल वीडियो में बिहार वासियों के प्रति घृणा भाव से गाली दी है. केके पाठक बार-बार अपराध करने वाले उद्दंड प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. 


पहले भी लग चुके हैं आरोप


परिवाद में आरोप लगाया गया है कि जब आईएएस केके पाठक लघु सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव थे, तब उनके विरुद्ध मारपीट और आर्म्स का प्रयोग किए जाने केस दर्ज कराया गया था. इस संबंध में शकुंतला इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कुमुद राज सिंह ने थाना सचिवालय में शिकायत की थी. केके पाठक के द्वारा झूठा अभियोजन लाने और दूसरे को जानबूझकर तंग करने के मामले में कोर्ट ने एक लाख 75 हजार रुपए की वसूली का आदेश दिया था.  


केके पाठक का दूसरा वीडियो वायरल


पहला वीडियो सामने आने के बाद अब आईएएस केके पाठक का दूसरा वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियों में केके पाठक गाली देते दिख रहे हैं. वहीं, बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने दुर्व्यवहार करने का मामला उठाया है और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सचिवालय पुलिस स्टेशन में शिकायत भी की है. ये दावा किया जा रहा है की केके पाठक जिस वीडियो में अधिकारियों को गाली देते दिख रहे हैं, वह लगभग तीन महीने पहले हुई एक बैठक का है.


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Reaction: बिहार के गालीबाज IAS के दूसरे वीडियो पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया, केके पाठक को लेकर कही ये बात