पटना: जिले के फुलवारी शरीफ के भुसौला दानापुर पोखर पर वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से दो पक्षों के बीच शुक्रवार को जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक पक्ष ने गोलीबारी (Patna Firing) शुरू कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल (Viral Video) हो रहा है. करीब आठ राउंड गोलीबारी की घटना हुई है. इस गोलीबारी की घटना में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए जबकि मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के बाद गांव में अभी तनाव का माहौल है.


गोलीबारी की घटना से अफरा-तफरी का हो गया माहौल


इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि भुसौला दानापुर के पोखर निवासी मनीष कुमार और विरेन्द्र कुमार शुक्रवार की सुबह अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. इस दौरान गांव के ही जितेन्द्र, राजा, चुन्नु, प्रकाश, प्रदीप, और सन्नी पहुंचा. दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया. इन दोनों पक्षों में होली के दिन से ही तनाव था. दोनों पक्षों के लोग मारपीट करने लगे. मारपीट के बीच ही जितेन्द्र और उसके सहयोगी हथियार लेकर पहुंच गए और गोली चलाने लगे. करीब आठ राउंड गोली चलाई गई. गोलीबारी की घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग जान बचाकर भागने लगे.



पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है- थानाध्यक्ष


आगे थानाध्यक्ष ने बताया कि भागने के क्रम में एक गोली धर्मेन्द्र कुमार और रूपा कुमारी को लग गई. गोली दोनों के पैर में लगी. इसके अलावा मारपीट में युवराज नाम का एक युवक घायल हो गया. वहीं, गोलीबारी सूचना मिलते ही मौके पर फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया. पुलिस एक सन्नी नाम के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस संबंध में मनीष कुमार और विरेन्द्र कुमार की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जबकि सन्नी कुमार ने भी मामला दर्ज कराया है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें: Rajshree Yadav in Hospital: तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री अस्पताल में भर्ती, ED की लंबी सर्च ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत!