आरा: भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल स्थित स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक पिता का अपने दो वर्षीय पुत्र ऋषभ को मुंह से ऑक्सीजन देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो ने बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है. बता दें कि जिले के पीरो बाजार के समीप स्थित शिवनाथ टोला निवासी अर्जुन चौधरी अपने दो वर्षीय पुत्र ऋषभ को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. दरअसल, बच्चा गांव के ही नाले में गिर गया था, जिस कारण उसकी स्थिति काफी खराब हो गई थी.


स्वाथ्यकर्मियों ने कर दिया रेफर


ऐसे में इलाज के लिए परिजन उसे लेकर पीरो स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लेकिन स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी द्वारा बच्चे का इलाज ना करके उसे रेफर कर दिया गया. रेफर करने के बाद उसे एम्बुलेंस की सुविधा भी मुहैया नहीं कराई गई. ऐसे में लाचार पिता अपने मरते पुत्र को बाइक पर लेकर निकल पड़ा. इस दौरान कभी वो उसे मुंह से ऑक्सीजन दे रहा था, तो कभी पेट दबा रहा था. ये देखने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्र के किसी भी कर्मचारी द्वारा उनकी मदद नहीं की गई.


Bihar Politics: 'कंट्रोल में रहें CM नीतीश', आसन के अपमान पर भड़के तेजस्वी, कहा- स्पीकर से माफी मांगें सीएम


अधिकारियों ने जांच की कही बात


सरकारी अस्पताल की उदासीनता से मजबूर होकर अर्जुन चौधरी ने अपने पुत्र को रोहतास जिला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अर्जुन ने बताया कि घर के बगल में बेटा खेल रहा था, तभी अचानक नाले में गिर पड़ा. ऐसे में उसका इलाज कराने के लिए वे उसे  स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, लेकिन बच्चे को किसी ने हाथ तक नहीं लगाया, ना ही देखा. इस वजह से निजी क्लीनिक आना पड़ा. वहीं, इस पूरे मामले में किसी स्वास्थ्य पदाधिकारी ने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए जांच करने का आदेश दिया है.


यह भी पढ़ें -


BSEB 12th Result 2022: इंतजार खत्म! कल जारी होगा बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा का परिणाम, शिक्षा मंत्री करेंगे टॉपर्स का एलान


Nalanda News: शिक्षक नियोजन के काउंसलिंग के दौरान पथराव, डीपीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त, इस बात को लेकर हुआ हंगामा