रोहतास: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. कानून को सफलतापूर्वक लागू कराने के लिए लिए पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है. लेकिन आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जो कानून को सवालों के कठघरे में खड़ा कर देती है. ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड का है, जहां एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें स्कूली बच्चा क्लासरूम में रो-रोकर बता रहा है कि उसके पिता सारे पैसे शराब पीने में खर्च कर देते हैं. इस कारण वो उसे पढ़ने के लिए किताब खरीद कर नहीं दे पा रहे हैं.


बच्चे ने रो-रोकर बताया सच 


वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक बच्चे से पूछ रहे हैं कि पिछले पांच दिनों से कहे जाने के बाद भी उसने किताब क्यों नहीं खरीदा? इस पर बच्चा कहता है कि उसके पिता सारे पैसे शराब में खर्च कर देते हैं और उसका किताब नहीं खरीद रहे हैं. चौंकाने वाली बात है कि वायरल वीडियो में बच्चे का पिता भी विद्यालय परिसर में ही मौजूद दिख रहा है, जिसके सामने बच्चा यह कबूल कर रहा है कि उसके पिता किताब खरीदने की जगह शराब में पैसे खर्च कर रहे हैं. 


Khan Sir Election Campaign: खान सर ने जिसके लिए वैशाली में प्रचार किया वह मुखिया बन गया, जानें कितने वोटों से हुई जीत


पिता ने भी कबूली गलती


यह वायरल वीडियो उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पतलूका का बताया जाता है. हालांकि, एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन जिस तरह से बिहार में शराबबंदी है, उस बीच एक बच्चे का रो-रोकर ये बताया कि उसके पिता किताब खरीदने की जगह शराब खरीद कर पी रहे हैं, ये वाकई चौंकाने वाला है.


वायरल वीडियो में बच्चे की एक बहन भी दिख रही है और उसने भी स्वीकार किया कि सारे पैसे उसके पिता शराब में खर्च कर रहे हैं. बच्चे का पिता का नाम मेवालाल बताया जाता है. वायरल वीडियो में पिता मेवालाल बाद में किताब खरीदने की बात स्वीकार भी रहा है.



यह भी पढ़ें -


बिहारः CM नीतीश ने पुलिस को दी खुली छूट! पटना में शादी करने वाले हो जाएं सावधान! दुल्हन के कमरे की तलाशी को बताया सही


Bihar Post Office Recruitment 2021: बिहार डाक विभाग में निकली है बंपर भर्ती, हर महीने 80,000 तक कमाने का मौका