नवादा: पांच साल की बच्ची के साथ गलत काम करने के मामले में नवादा में भरी पंचायत में आरोपी से उठक बैठक कराई गई थी. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो (Viral Video) अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव का बताया गया था. पांच साल की बच्ची को आरोपी युवक अपने मुर्गी फार्म पर ले गया था और वहां उसने गंदा काम किया था. अब इस मामले में नवादा के एसपी ने संज्ञान लिया है. अकबरपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
एफआईआर में दुष्कर्म की बात नहीं
बच्ची के परिजनों ने अकबरपुर थाने में जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें दुष्कर्म का जिक्र नहीं किया गया है. कहा गया है कि आरोपी ने चॉकलेट देकर बच्ची को गलत नीयत से गोद में उठाया था और उसने गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि अब आरोपी आगे कुछ गलत कर सकता है. इस मामले में अकबरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
क्या था मामला?
सोशल मीडिया पर पंचायत में एक शख्स के उठक बैठक का वीडियो वायरल हुआ था. यह बताया गया था कि आरोपी ने पांच साल की मासूम बच्ची के साथ गलत काम किया है. मामला सार्वजनिक होने के बाद मुखिया ने आरोपी युवक से भरी पंचायत में उठक बैठक कराई और मामले को रफा दफा कर दिया था.
कब हुई थी घटना?
घटना 21 नवंबर की है. बच्ची ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी थी. बच्ची के पिता गांव से बाहर रहते हैं. चाचा की जानकारी में बात आई. इसके बाद बात पंचायत तक पहुंची. पंचायत में उठक बैठक कराकर मामले को शांत कराया गया. वीडियो वायरल के बाद संज्ञान लिया गया है.
यह भी पढ़ें- Nawada News: 102 पर फोन नहीं लगा, मरीज को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन तो बिना देखे कर दिया रेफर