Fake IPS Mithilesh Manjhi: बीते दिनों बिहार में जमुई से एक फर्जी IPS पकड़ाया था, जिसके साथ किसी ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करके आईपीएस की फर्जी वर्दी और पिस्टल दे दी. आईपीएस बनने के शौक में इसने 2 लाख रुपये भी गंवा दिए. अब बिहार का ये फर्जी आईपीएस जिसका नाम मिथिलेश है, काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल ठगी का शिकार हुए 18 साल के मिथिलेश को अब एक्टर के रूप में पेश किया गया है. मिथिलेश और उसके फर्जी आईपीएस की कहानी पर भोजपुरी एल्बम बना दिया गया है, ये एल्बम सॉन्ग मिथिलेश पर ही फिल्माया गया है. एल्बम का नाम है 'फर्जी आईपीएस'. इस गाने को चंदन चहल और पुनीता प्रिया ने गाया है, जिसमें लोग मिथिलेश से पूछ रहे हैं कि तुम आईपीएस कैसे बन गया? इस वीडियो में आप भी उसका ये सॉन्ग सुन सकते हैं. इस गाने को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
हालांकि इससे पहले मिथिलेश मांझी का एक और वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वो डॉक्टर बनने की बात कह रहा था. आईपीएस की फर्जी नौकरी गंवाने के बाद अब मिथलेश के मन में डॉक्टर बनने की चाहत है और वह लोगों का इलाज करने की बात कर रहा है. फर्जी IPS का ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. अब उस पर फिल्माया गया गाना भी वायरल हो रहा है.
मिथिलेश के इस गाने को मिल रहा लाइक
इसके भोजपुरी गाने को जैकी यादव नाम के एक यूजर ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट किया है. गाना को पोस्ट करते हुए उसने लिखा है कि "अरे भाई आज तो मैं भी मान गया कि दुनिया में सबसे ज़्यादा और सबसे तेज़ "बिहार" के लोग ही हैं. मिथिलेश मांझी वही फर्जी IPS अब उसका गाना भी आ चुका है, अरे साहब रफ़्तार देखिए कि 1 सप्ताह के भीतर ही फुल 4K में गाना रिलीज किया गया". बहरहाल मिथिलेश के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: सालों से बाढ़ को झेलते हुए भी फौलाद की तरह खड़ा है कोसी बैराज, बिहार में गिर रहे पुलों के लिए बना मिसाल