Watch: '...अब मर्डर होगा', और गिर गई थी तीन लाशें, पटना के फतुहा में हुए जेठुली कांड का LIVE VIDEO आया
Jethuli Incident: जेठुली कांड से संबंधित एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो घटना के समय का है, वीडियो में लोगों की भीड़ दिख रही है.
पटना: जिले के फतुहा में पिछले महीने पार्किंग को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ था. फतुहा के जेठुली में गोलीबारी (Jethuli Murder Case) की घटना सुर्खियों में रहा. इस गोलीबारी की घटना में पांच लोगों को गोली लगी थी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी. बताया जा रहा है कि इस मामले से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पुलिस के सामने गोलीबारी की घटना हो रही है. घटना के दौरान पुलिस पीछे होते दिख रही है. वीडियो में मर्डर होने की बात भी कही जा रही है.
50 राउंड से भी अधिक हुई थी गोलीबारी
बता दें कि पिछले महीने नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गंगा घाट पर गोलीबारी की घटना हुई थी. पूर्व पंचायत प्रतिनिधि टुनटुन यादव अपने गैरेज से गाड़ी निकाल रहे थे. इस दौरान जेठुली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सतीश यादव उर्फ बच्चा राय के ड्राइवर को टुनटुन यादव ने गाड़ी हटाने के लिए कहा. इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया. बच्चा राय के ड्राइवर ने ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिसमें पांच लोगों को गोली लग गई थी. गोली लगने से गौतम कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि रौशन कुमार और मुंद्रिका राय की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी. इसके अलावा चनारिक राय और नागेंद्र राय की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. इस घटना में आरोप है कि उमेश राय गुट के लोगों ने 50 राउंड से भी अधिक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.
लोगों ने मैरिज हॉल, गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था
वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के घर, मैरिज हॉल, गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में जमकर हंगामा हुआ था. मुखिया के धान के गोदाम में धान सहित आग लगा दी गई, कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था. वहीं, इस घटना के पूरे क्षेत्र में काफी तनाव हो गया था. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती काफी समय तक की गई थी.
ये भी पढ़ें: Bihar Gaya Blast: बिहार में होली पर बड़ा हादसा, गया में तोप का गोला गिरा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत