पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में महिलाएं तेजस्वी और तेज प्रताप को पारंपरिक गालियां 'सूट-बूट पहिने से केहू हीरो ना होला ऐ तेजस्वी' गाती दिख रही हैं. साथ ही तेजस्वी यादव डांस करते हुए भी दिख रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो आरजेडी (RJD) के विधान पार्षद सुनील सिंह (Sunil Singh) के बेटे की शादी की हल्दी समारोह के दौरान का है. यह हल्दी समारोह 16 जनवरी को पटना में आयोजित था.


सभी कर रहे थे खूब एंजॉय


वीडियो में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को लेकर भोजपुरी में पारंपरिक गीत गाती महिलाएं दिख रही हैं. तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को परंपरा के अनुसार महिलाएं शादी की गालियां भी सुना रही हैं. तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के साथ इस दौरान मौजूद थे. इस समारोह में तेजस्वी यादव कोट-पैंट पहने पहुंचे थे. इसे देख महिलाएं 'सूट-बूट पहिने से केहू हीरो ना होला ऐ तेजस्वी' गाने लगीं. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग ठहाका मारकर हंसने लगे. यह सुन तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी हंसने लगे.



भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह भी पहुंचे थे


दरअसल, यह वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई और आरजेडी के विधान पार्षद सुनील सिंह के बेटे की शादी की हल्दी समारोह का है. इस कार्यक्रम में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह भी पहुंचे हुए थे. इस वीडियो में हल्दी संगीत का रस्म चल रहा है और इस दौरान लोक कलाकार शादी की पारंपरिक गीत गा रही हैं. सुनील सिंह के परिवार के अधिकांश लोग भी मौजूद थे. वहीं, राबड़ी देवी भी इस समारोह में पहुंची हुई थी. तेजस्वी और तेज प्रताप यादव सुनील सिंह को मामा कहते हैं. इस रिश्ते से तेजस्वी यादव के ममेरे भाई की शादी समारोह था.


ये भी पढ़ें: Caste Based Census: जाति आधारित जनगणना के फैसले के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- हाई कोर्ट जाएं