आरा: बिहार के आरा जिले में सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. मामला जिले के कोइलवर प्रखंड का है, जहां शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. बाकी ऑर्केस्ट्राओं से अलग इस ऑर्केस्ट्रा में बार-बालाओं को पिंजरे के अंदर डांस कराया गया. शाम से लेकर देर रात तक डीजे की धुन पर बार-बालाओं का अश्लील डांस चलता रहा. इधर, बाहर खड़े लोग नोट उड़ाते हुए अश्लील हरकत करते रहे. 


मनमानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


इस दौरान किसी को भी कोरोना का ख्याल नहीं रहा. ना ही किसी ने चहरे पर मास्क पहना था और ना ही किसी ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा. अब कोरोना काल में लोगों की मनमानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो कल शाम का बताया जा रहा है. दरअसल, जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर चौक वार्ड नं-10 में मोहम्मद नसीम के घर भागलपुर से बारात आई थी.


बीडीओ ने कही ये बात


इस दौरान कोरोना के नियमों की तो धज्जियां उड़ाई ही गई. साथ ही जमकर अश्लीलता भी परोसी गई. इस मामले में बीडीओ बीबी पाठक ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले की जानकारी मिली है. संबंधित थाने से बात करके इस मामले की जांच शुरू की जाएगी. मामला सही साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी.


वहीं, कोइलवर गांव के निवासी संजय सोलंकी ने बताया कि बार बालाओं को पिंजरे में कैद करके डांस करवाना अमानवीय है. उन्होंने कहा कि पिंजरे को एक बड़े ताला से लॉक कर दिया जाता है और उसके अंदर बार बालाएं डांस करती हैं. लेकिन ये कहीं से उचित नहीं है. इधर, डांसर ने बताया कि अभी लॉकडाउन के दैरान कोई काम नहीं रह गया है. इस वजह से ऐसा काम करना पड़ रहा है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Unlock Guidelines: अनलॉक को लेकर बिहार सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानें- किन क्षेत्रों में मिलेगी छूट


Bihar Corona New Guidelines: बिहार में लॉकडाउन खत्म, शाम सात बजे से सुबह के पांच बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू