Watch: फुलवारी ASP सिपाहियों से करवा रहे मसाज, पटना SSP तक आई शिकायत, कहा- मामला 2 महीने पुराना लेकिन...
Patna News: शनिवार से इसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में फुलवारी के एएसपी मनीष कुमार बताए जा रहा. एबीपी से बातचीत में पटना एसएसपी ने जांच करने की बात कही है.
पटना: फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष कुमार पर सिपाहियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कुल 10 सिपाहियों ने पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को लेटर लिखकर पूरे मामले की शिकायत भी की है. सिपाहियों का आरोप है कि एएसपी साहब हम लोगों से हाथ-पैर दबवाने का काम करवाते हैं. अपने कपड़े भी धुलवाते हैं. शरीर पर तेल से मालिश करवाते हैं. हम लोग यह सब नहीं करते हैं तो मारपीट हम लोगों के साथ की जाती है. सस्पेंड करने की धमकी भी दी जाती है. इस मामले पर एबीपी से बातचीत में एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पुष्टि की है.
मालिश कराने का वीडियो वायरल
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें उनको मालिश करते देखा जा सकता है. मानवजीत सिंह ढिल्लों से छह पुरुष और चार महिला सिपाहियों की तरफ से यह शिकायत की गई है. हालांकि फिलहाल सिर्फ सात पुलिसकर्मियों के सिग्नेचर ही शिकायत पत्र पर हैं, लेकिन शिकायत पत्र में फुलवारी एएसपी मनीष कुमार का नाम नहीं लिया गया है. फुलवारी शरीफ के सिपाहियों ने शिकायत में लिखा है कि एएसपी के इस अमानवीय कृत से वो काफी तंग आ गए हैं. एक-दो पुलिसकर्मी डिप्रेशन के शिकार भी हो चुके हैं. इसके कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना के घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
'साहब' को दर्द, सिपाहियों से दवाई! वीडियो में जो 'तेल-मालिश' पुलिस अधिकारी दिख रहे हैं, वो फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष सिन्हा हैं. सबूत के लिए सिपाहियों ने वीडियो बनाया और अब मामला पटना के एसएसपी के पास पहुंचा है. pic.twitter.com/zuXWbNgTzo
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 11, 2023
एसएसपी बोले कि मामला दो महीने पुराना है
इस पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिये एबीपी ने पटना एसएसपी को कॉल और एसएमएस किया. उन्होंने जवाब में बताया कि यह मामला दो महीने पुराना है. हाथ-पैर दबवाने का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह दो महीने पूराना है. जैसे ही यह वीडियो मिला, इसकी जांच कराई जा रही है. जिन सिपाहियों ने लिखित शिकायत की थी उनका स्टेटमेंट दर्ज किया गया है. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट बिहार पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई है. एसएसपी मानवजीत सिंह ने ये भी कहा कि फुलवारी एएसपी ने आरोपों को झूठा और निराधार बताया है. साथ ही जांच में सहयोग भी किया है.