आरा: बिहार के आरा जिले में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेज पर खड़ा युवक जयमाला के लिए आ रही दुल्हन के स्वागत में फायरिंग करता दिख रहा है.
फायरिंग के चक्कर में घायल हुआ युवक
मिली जानकारी अनुसार पूरा मामला जिले के चौरी थाना के कनपहरि गांव का है. उक्त गांव में 28 अप्रैल को राम सिद्ध सिंह के बेटी की शादी थी, जिसमें गांव का ही एक युवक देसी कट्टे से हर्ष फायरिंग कर रहा था. इसी दौरान बारात देख रही लड़की को गोली छू कर निकाल गई, जिससे वह घायल हो गई. वहीं, फायरिंग कर रहा शख्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने कही ये बात
घायल लड़की की पहचान कनपहरि गांव निवासी मैनुद्दीन अंसारी की बेटी यास्मीन खातून के रूप में की गई है. गोली लगने के बाद आननफानन स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. फिलहाल वो पूरी तरह से ठीक है. घटना के संबंध में पिरो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार आजाद ने बताया कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान लड़की के घायल होने की सूचना है. वीडिओ के आधार पर फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गई है. जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- छोड़ दें कुर्सी, हम बताएंगे कैसे किया जाता है काम
Bihar News: अंतिम संस्कार के नाम पर ऐंठे पैसे, कचरा उठाने वाले ठेले पर ले गए कोरोना मरीज की लाश