Watch: नालंदा में बीच सड़क पर ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
Viral Video: नालंदा में दो पुलिसकर्मियों का एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. वहीं, वीडियो में दोनों आपस में लड़ते दिख रहे हैं. वहीं, इस मामले में एसपी ने संज्ञान लिया है.
नालंदा: जिले के रहुई थाना इलाके के सोहसराय रेलवे हाल्ट के पास सोमवार को ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी आपस में हाथापाई (Nalanda News) करने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया फिर इसे सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद तरह तरह की चर्चाएं होने लगी हैं. वही, वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि 112 आपात वाहन पर दोनों पुलिसकर्मी की तैनाती थी. बीच सड़क पर दो पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट होते देख वहां मौजूद लोग बीच बचाव करना मुनासिब नहीं समझा. घटना का वीडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है.
सोहसराय हॉल्ट के पास की गई थी तैनाती
मिली जानकारी के अनुसार सोहसराय हॉल्ट के समीप 112 वाहन को तैनात किया गया था, लेकिन जिस उद्देश्य से इसकी तैनाती की गई थी उस पर खरे न उतरकर पुलिसकर्मी आपस में लड़ाई करने लगे. बताया जा रहा है कि बालू कारोबारी से अवैध वसूली हुई थी. इसी रुपए को लेकर दोनों पुलिस कर्मियों में पहले कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों हाथापाई करने लगे. बीच सड़क पर खुलेआम दोनों मारपीट करने लगे, हालांकि दोनों पुलिसकर्मियों का नाम कोई भी पदाधिकारी नहीं बता रहे हैं.
दोनों पुलिसकर्मी को किया गया लाइन हाजिर
नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्मी को ड्यूटी से लाइन हाजिर कर दिया है, एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया से मिले दो पुलिस कर्मियों के बीच विवाद का पुलिस के द्वारा संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस केंद्र वापस किया गया है. जांच का आदेश दिया गया है. अनुशासनिक करवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: मधेपुरा में सोए हुए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पड़ोसी पर घटना को अंजाम देने का लगाया आरोप